institute of technology baun Uttarkashi

बॉन उत्तरकाशी (utu college uttarkashi) मैं बना का कैंपस कॉलेज का आज यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह कुलसचिव डॉ सत्येंद्र सिंह और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने भौतिक निरीक्षण किया

utu college institute of technology baun Uttarkashi admission open

कॉलेज कैंपस के दो ब्लॉक बनकर हुए तैयार |

टेक्निकल इंस्टिट्यूट बोन उत्तरकाशी के रूप में उत्तराखंड राज्य को एक और नया इंजीनियर कॉलेज मिला है यह इंजीनियरिंग कॉलेज जोकि वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कैंपस संस्थान के रूप में संचालित किया जाएगा उत्तराखंड सरकार द्वारा इसके संचालन हेतु डॉ एच एस भदौरिया प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट गुड दौड़ी पौड़ी गढ़वाल को इस कॉलेज में प्रभारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया है।

utu college uttarkashi
UTU 18th foundation day

कुलपति, कुलसचिव ने किया निरीक्षण | institute of technology baun Uttarkashi

5 जून को टेक्निकल यूनिवर्सिटी बॉन उत्तरकाशी, निर्माणाधीन भवन का 1 जून 2023 को निर्देशक का दायित्व संभालने  वाले डॉ भदोरिया के संस्थान के  यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर ओंकार सिंह, कुलसचिव डॉ सत्येंद्र सिंह और कार्यदाई संस्था के अधिकारियों के साथ मिलकर भवन का भौतिक निरीक्षण किया।

जुलाई से शुरू होगा सत्र | institute of technology baun Uttarkashi

जुलाई महीने से शुरू हो रहे 2023 24 सत्र से कॉलेज भवन के निर्मित इन्हीं 2 ब्लॉकों में B.Tech कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 120 और B.Tech कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) में 60 सीटों के साथ कॉलेज का संचालन किया जाएगा जिसमें प्रवेश के लिए 12 जून 2023 से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

निर्धारित समय पर निर्माणाधीन कार्य पूरा करने के दिए आदेश | UTU CAMPUS COLLEGE

निरीक्षण के दौरान कुलपति ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को अधूरे पड़े छुटपुट कार्य और क्षतिग्रस्त निर्मित कार्य को निर्धारित समय सीमा पर पूरा की करने के निर्देश दिए और कुलपति ने प्रोफेसर ओंकार सिंह ने नवनियुक्त निदेशक डॉक्टर एसएस भदौरिया को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए जितने भी निरीक्षण के दौरान संस्था को कराए जाने को कहा गया है उनकी सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

आपको बता दें कि संस्थान कॉलेज में पांच भवन ब्लॉक निर्माणाधीन भवन में 5 ब्लॉक तैयार किए जाने हैं जिसमें से दो ब्लॉक वर्तमान में लगभग 1 गए हैं दोनों में क्षति रस कार्यों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए हैं और साथ ही कुलपति ने बैठक में कार्यदाई संस्थाओं को यह भी निर्देश दिए कि कॉलेज के बन चुके 2 ब्लॉकों में मेंटेनेंस तथा बिजली–पानी, सीवरेज की प्राथमिक व्यवस्था भी संपूर्ण कार्य करते हुए, इनकी रिक्वायरमेंट सहित सार विवरण तत्काल विश्वविद्यालय को 2 दिनों के भीतर मुहैया कराएं।

Harak Singh Rawat | कल रात हरक सिंह रावत पर क्यों आया देवता ? प्रीतम भरतवाण ने किया शांत

Also Check