Uttarakhand police job

उत्तराखंड पुलिस महकमे में अलग–अलग विभागों में रिक्त पदों के लिए 1425 आरक्षियों को CM धामी ने नियुक्ति पत्र बांटे।

Uttarakhand police job

दिनांक 6 जून मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 1425 यूवाओं को अलग–अलग विभागों में नियुक्ति पत्र बांटे गए।

CM धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र| Uttarakhand police job

देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के CM धामी ने नव नियुक्त आरक्षियों को नियुक्ति पत्र बांटे। आपको बता दें कि कार्यक्रम में 1425 नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं जिनमे से 55 नियुक्ति पत्र खुद CM धामी ने बांटे।

7 साल बाद हुई महकमे में नियुक्ति| Uttarakhand police job

2016 के बाद 2023 में आज 7 साल के लंबे अंतराल के बाद उत्तराखंड पुलिस प्रशासन में भर्ती हुई है। CM धामी ने बताया की नकल विरोधी कानून लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। राज्य सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी।

इन विभागों में हुई नियुक्ति| Uttarakhand police job

आरक्षी पुलिस, PAC, IRB और फायरमैन के पदों पर आज 1425 कर्मी शामिल किए गए। DSP अशोक कुमार ने कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए ऐतिहासिक दिन है और भविष्य मे और रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

रिक्त पड़े 4000 पदों पर भी जल्द होगी भर्ती|Jobs in Police department

धामी ने बताया कि काफी लंबे समय से पुलिस विभाग में कर्मियों की कमी चल रही थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन और गृह विभाग की तरफ से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात सामने आई थी जिस जिसको देखते हुए आज 1425 पुलिस आरक्षी भर्ती की गई।

खाली पड़े पदों के बारे में बताते हुए धामी ने बताया कि पुलिस विभाग में अभी लगभग चार हजार पद खाली हैं जिन्हें जल्द भरा जाएगा इस साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है जो कि अलग-अलग विभागों में शुरू कर दिया गया है।

रोजगार मेलों का होगा आयोजन|Jobs in Police department

प्रदेश में बेरोजगारी को मिटाने के लिए सरकार युवाओं को सरकारी और प्राइवेट विभागों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन करने का विचार बना रही है। रोजगार मेले आयोजन से प्रदेश में साल में साल भर में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य प्राप्त करने की योजना बनाई गई है।

इस कार्यक्रम में CM धामी, DGP अशोक कुमार और अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।