बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय आनंद कुकरेती के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना कर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि स्वर्गीय अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा।
Uttrakhand cm dhami pays his tribute to martyr anant kukreti
देहरादून, साक्षी साहनी : त्रिशूल चोटी आरोहण के दौरान हिमस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी । इस दर्दनाक घटना में देवभूमि के लाल नौ सेना के शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती भी शहद होगये थे। उनके आवास पर ही उनको अंतिम विदाई दी गई थी। सोमवार को ही उनका पार्थिव शरीर नौ सेना के बेस कैंप दिल्ली से दून लाया गया था। अनंत के भाई राजेंद्र कुकरेती (चाचा का बेटा) ने बताया कि परिवार को यह दुखद सूचना शनिवार रात मिली।
उन्होंने बताया कि अनंत के पिता जगदीश प्रसाद कुकरेती वन विभाग में रेंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं। मां मधु कुकरेती गृहणी हैं। जबकि अनंत के बड़े भाई अखिल कुकरेती व भाभी मिट्ठू एयरफोर्स में स्वार्डन लीडर हैं। उनका परिवार मूल रूप से गांव जौरासी पट्टी दुगड्डा ब्लाक पौड़ी के रहने वाला है। रविवार पूरा परिवार देहरादून पहुंचा। मां-पिता के साथ ही घर में मौजूद सभी लोग का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन को सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी रही।
बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोगीवाला स्थित गंगोत्री विहार में स्वर्गीय अनंत कुकरेती के परिजनों से मुलाकात करने पहुँचे। मुख्यमंत्री धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद एवं मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की है कि दिवंगत अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा।