uttarakhandheliservice

उत्तराखंड में हेली सर्विसेज को उत्तराखंड सरकार की तरफ से लगातार बढावा दिया जा रहा है। इसी के चलते मुख्य सचिव ने प्रदेश के हेली सर्विसेज के ऑपरेटरों की बैठक ली और राज्य की नई संभावनाओं के अलावा जरुरतों को पूरा कैसे किया जाय इस पर चर्चा की।

Promoting heli services in Uttarakhand, the Chief Secretary held discussions with the heli services operators.

देहरादून, साक्षी साहनी : मुख्य सचिव एसएस संधू ने पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए हेली सेवा प्रदाताओं से सलाह मशवरा किया है जिससे राज्य में कई शहरों को हेलिसर्विसेज से जोड़ा जाएगा जिससे हरिद्वार ऋषिकेश की कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। मुख्य सचिव एसएस संधू ने सचिवालय में हेली ऑपरेटर्स के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हेली सर्विस को बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है, और इसमें हेली ऑपरेटर्स के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेश में पर्यटन के दृष्टिकोण से नए डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए सभी हेली सेवा प्रदाताओं से सुझाव और सहयोग की अपेक्षा भी की। कहा कि प्रदेश सरकार हेली सेवाओं को बढ़ाने के लिए किसी प्रकार का बैरियर नहीं लगाना चाहती।

ऋषिकेश-हरिद्वार को हेलि सर्विसेज से जोड़ने के निर्देश

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से सम्बन्धित कार्यों में किए हेली सेवाओं द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान समय पर किया जाए। उन्होंने सचिव सिविल एविएशन को चार्टर हेली सेवा के लिए अलग से एस.ओ.पी. जारी करने के भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि हरिद्वार एवं ऋषिकेश विश्व के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र हैं, इन दोनों शहरों को हेली सर्विस से जोड़ने हेतु हेलीपैड के लिए जगह शीघ्र चिन्हित कर ली जाएं। इससे हरिद्वार ऋषिकेश की कनेक्टिविटी में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा।

मुख्य सचिव ने निदेशक जोलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीपोर्ट्स में एमआरओ फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा इससे हेली सेवा प्रदाताओं को काफी सुविधा मिलेंगी। हेली सर्विसेज ऑपरेटरों से हुई इस बैठक में सचिव दिलीप जावलकर और सीईओ यूकाडा स्वाति भदौरिया सहित विभिन्न हेली सेवा प्रदाता कंपनियों के स्वामी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।