देहरादून साइक्लिंग क्लब के सदस्यों ने राज्यपाल से मुलाकात की देहरादून शहर को देश की पहली साइक्लिंग सिटी बनाने के लक्ष्य को लेकर चर्चा की जिस पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने अपने सहयोग का आश्वासन देते हुए क्लब को अगले एक साल के भीतर 1 लाख साइक्लिस्ट का विशाल परिवार बनाने का लक्ष्य दिया –
‘साक्षी साहनी, देहरादून‘
uttarakhand governor gave a target of raising 1 lakh cyclists to dehradun cycling club
देहरादून साइक्लिंग क्लब (Dehradun Cycling club) के सचिव और सदस्यों ने बुधवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की और क्लब के लक्ष्य और उदेश्यों की जानकारी गवर्नर से साझा की। इस दौरान माननीय राज्यपाल ने कहा की मुझे बहुत प्रसन्नता हैं की युवा साइक्लिंग कर रहा है और अपनी सेहत के प्रति जागरूक हैं। देहरादून साइक्लिंग क्लब देहरादून में साइकिलिंग को लेकर अनुकूलता, यंहा के सुंदर प्राकृतिक साईकिल ट्रैक्स के अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से घाटी में बसे सुंदर प्राकर्तिक शहर देहरादून की आबोहवा के बारे ने राज्यपाल को अवगत करवाया।
देहरादून को देश की प्रथम साइक्लिंग सिटी बनाने के लक्ष्य
देहरादून साइक्लिंग क्लब ने राज्यपाल को अवगत कारवाया की देहरादून को देश की प्रथम साइक्लिंग सिटी बनाने के लक्ष्य के क्लब प्रयासरत है। जिसके लिए राज्यपाल ने देहरादून साइक्लिंग क्लब की पूरी टीम को बधाई दी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने देहरादून साइक्लिंग क्लब सेक्रेटरी हरिसिमरन सिंह और उनकी टीम को 6 अक्टूबर 2022 के लिए एक लक्ष्य दिया है। जिसमे वो चाहते है उत्तराखंड में 1लाख साइक्लिस्ट का एक विशाल परिवार हो।
राज्यपाल की गर्मजोशी और सकारात्मक रुख का स्वागत करते हुए देहरादून साइक्लिंग क्लब के सभी सदस्यों ने आभार व्यक्त किया तो वही माननीय राज्यपाल ने भी इन युवाओं को बधाई दी और अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस मुलाकात मैं क्लब के सेक्रेटरी हरिसिमरन सिंह, आदित्य गुप्ता, कपीश नारायण शर्मा, अनुष्का खटाना और सक्षम चौहान शामिल रहें।