UttarakhandHelicopterSummit

उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हल्द्वानी, चिन्यालीसौड़ और गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के अलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड से हवाई सेवाओं का संचालन किया जाएगा

Central Minister Jyotiraditya Scindia will inaugurate the helicopter conference in Uttarakhand today

केंद्रीय मंत्री के उत्तराखंड दौरे के कई मायने

शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया देहरादून जौली ग्रांट में हेलीकॉप्टर सम्मिट का उद्घाटन करेंगे और उत्तराखंड की कई हवाई रूटों पर हॉलिकॉप्टर को हरी झंडी भी दिखाएंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह उत्तराखंड द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज से भी बेहद महत्वपूर्ण है और भाजपा अब लगातार इस केंद्रीय नेताओं के दौरे उत्तराखंड में लगा रही है बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश एम्स में आए थे और आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड हेलीकॉप्टर समिति में शामिल हो रहे हैं ऐसे में जहां एक तरफ उत्तराखंड की हवाई सेवाओं के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इवेंट है तो वहीं आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बीजेपी के लिए भी एक फायदेमंद दौरा साबित होगा।

उत्तराखंड की हेली सेवाओं को मिलेगा लाभ

आज आठ अक्तूबर को नई हवाई सेवाएं शुरू होंगी। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण(यूकाडा) और एविएशन कंपनियों ने तैयारियां पूरी कर ली है।उत्तराखंड में आठ अक्तूबर से सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो रही है। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हल्द्वानी के लिए सीधी हवाई सेवा संचालित होगी। जबकि देहरादून से वाया हल्द्वानी, पंतनगर होते हुए पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू किया जाएगा।

अभी तक जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गौचर के लिए वाया टिहरी, श्रीनगर होते हुए हवाई सेवा है। यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि गौचर व चिन्यालीसौड़ के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट दोनों जगह से हवाई सेवा का संचालन होगा। जबकि देहरादून से हल्द्वानी, पंतनगर और पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीधी और सस्ती हवाई सेवा मिलने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा