Winterseason3rdday
उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने माल्टा और धान के साथ सदन के बाहर प्रदर्शन किया तो वही सदन में आज भ्रष्टाचार का मुद्दा अहम रहा।
Vidbansbhaprotest

उत्तराखंड में भले ही इन दिनों मौसम सर्द है लेकिन शीतकालीन सत्र में सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष की ओर से सत्र को सीमित और शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस लगातार अपने मुद्दों पर मुखर होती नजर आ रही है और सत्र के एक दिन और बढ़ने के आसार नजर आ रही है। बुधवार को सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के तमाम विधायक सदन शुरू होने से पहले माल्टा और धान के साथ विधानसभा में पहुंचे जहां उन्होंने सरकार पर धान मूल्य भुगतान को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया।

Vidhansabha

तो वही सदन के भीतर आज भ्रष्टाचार का मुद्दा विपक्ष पुरजोर तरीके से उठाएगी जिस पर सत्तापक्ष की ओर से भी टिप्पणी की गई है कि कांग्रेस को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है क्योंकि हरीश रावत भृष्टाचार के सबसे बड़े उदाहरण है। जिस पर विपक्षी विधायकों का कहना है कि वह इस मुद्दे पर विशेषाधिकार हनन लाएंगे।

विधानसभा सदन में आज मंत्री हरक सिंह रावत के विभागों पर सवाल जवाब का दिन है। तो वही प्रश्नकाल के दौरान हरक सिंह रावत के विभागों पर सवाल जवाब किए गए। इसके अलावा आज विधानसभा में 4 विधेयक पारित किए जाएंगे जो कि इस प्रकार से है।

आज पारित किए विधेयक–
1. उत्तराखण्ड लोक सेवा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के लिए आरक्षण अधिनियम 2019।
2. उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 में संशोधन।
3. उत्तराखण्ड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विघयेक 2020।
4. उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग संशोधन विघयेक 2020