गुरुवार को उत्तराखंड भाजपा ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हो 44 नए लोगों को सदस्य बनाया है।
Uttarakhand BJP expanded its working committee, inducted 44 new workers.
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भाजपा हर मोर्चे पर तैयारी कर रही है तो वही कहीं पर भी कोई कार्यकर्ता नाराज ना रहे और किसी भी कार्यकर्ता में मनोबल की कमी ना हो इसे देखते हुए लगातार पार्टी के सभी लोगों को एडजस्ट करने का काम किया जा रहा है इसी के चलते आज भाजपा ने 44 नए सदस्यों को कार्यसमिति में जोड़ा गया है।