Jpnaddauttarakhandvisit 1

भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जोर आजमाइश के साथ आगे बढ़ रही है और इसी कड़ी में भाजपा ने अपने आने वाले चुनावी कार्यक्रम तय कर लिए हैं। तो वहीं इसके अलावा “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” अभियान की शुरुआत भी आज से कर दी गई है।

BJP National President JP Nadda will visit Uttarakhand on November 15, 2021
img 20211110 wa00233345575523106272926

भाजपा ने महीने भर के कार्यक्रम किए तय

उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया है कि प्रदेश स्तर पर हुई एक हाई लेबल बैठक में आगामी 1 महीनों में संगठन के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है। मदन कौशिक ने बताया कि आज से जहां एक तरफ भाजपा के महा अभियान “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” की शुरुआत हो रही है तो वहीं संगठन के प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा चुनाव प्रभारी सह प्रभारी कल 11 नवम्बर को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है। प्रभारी और सहप्रभारीयों का यह दो दिवसीय दौरा रहेगा। इसके अलावा इसी महीने के 15 और 16 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड आएंगे। मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दौरा कुमाऊं क्षेत्र में प्रस्तावित है। बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। तो वहीं पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अब सभी कार्यक्रम चुनावी कार्यक्रम रहेंगे यानी कि सभी कार्यक्रम पब्लिक और भव्य कार्यक्रम रहेंगे। तो इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले दौरे को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने के आखिरी में या फिर अगले महीने के पहले हफ्ते में इन दोनों बड़े नेताओं का भी उत्तराखंड में दौरा प्रस्तावित है।

img 20211110 wa00266577544698121118023

भाजपा के “मेरा परिवार भाजपा परिवार” महाअभियान का आगाज

उत्तराखंड में भाजपा ने अपना प्रदेश व्यापी अभियान “मेरा परिवार भाजपा परिवार” का आगाज प्रदेश कार्यालय से कर दिया है। “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” महा अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश भर के 11235 बूथों पर “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” किट भेजी गई है और आज से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि भाजपा के इस माह अभियान में दो लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे और हर एक बूथ स्तर पर भाजपा कार्यकर्ता हर एक परिवार तक पहुंचेगा और एक हर एक परिवार के हर एक मतदाता तक संपर्क करेगा। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन के निचले तबके से लेकर मुख्यमंत्री तक हर कोई इस अभियान में शामिल होगा और पूरे सप्ताह भर तक “मेरा परिवार-भाजपा परिवार” महा अभियान के तहत बृहद स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

Also Check