CabinetMeetingon28Oct2021

कल गुरुवार को उत्तराखंड सचिवालय में शाम 7:00 बजे से मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। कल होने वाली इस बैठक में कई ऐसे विषयों पर चर्चा की जाएगी जो कि गैरसैंण में होने वाले शीतकालीन सत्र के अलावा आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।

cabinet meeting will be held in secretariat tomorrow 11th November 2021
img 20211106 wa00214997207014238576095

देवस्थानम और भू-,कानून पर हो सकती है चर्चा

कल सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में शाम 7:00 बजे से होने वाली धामी सरकार की मंत्रिमंडल बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। आपको बता दें कि कल होने वाली इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सबसे ज्वलंत मुद्दे देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है तो वहीं इसके अलावा दूसरा बड़ा मुद्दा भू कानून पर इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है क्योंकि इस पर सरकार द्वारा कमिटी गठित की गई है और कमेटी की अभी रिपोर्ट आना बाकी है हालांकि देवस्थानम बोर्ड की अगर बात करें तो मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की पहली रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है और अब गेंद सरकार के पाले में है।

गैरसैंण सत्र के लिहाज से कैबिनेट महत्वपूर्ण

वही इसके अलावा कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में आगामी शीतकालीन सत्र जो कि गैरसैंण में प्रस्तावित है उससे संबंधित भी कई विषय आ सकते हैं। आपको बता दें कि आगामी 29 और 30 नवंबर को गैरसैंण में शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को पिछली कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है तो वही शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले अध्यादेश और विधेयकों को लेकर कल कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है तो वहीं इसके अलावा गैरसैंण में आयोजित किए जा रहे हैं शीतकालीन सत्र में सरकार की तरफ से लाए जाने वाले बिजनेस पर भी कल कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है।

img 20211031 wa00324337664448833275873

सीएम की ताबड़तोड़ घोषणाओं को मिल सकता है स्वरूप

आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी कल होने वाली कैबिनेट बैठक अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में की जा रही ताबड़तोड़ घोषणाओं को धरातल पर उतारने की दिशा में भी सरकार द्वारा कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं और अलग-अलग सार्वजनिक कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही घोषणाओं से जुड़े कुछ विषय भी कल कैबिनेट में आ सकते हैं जिसमें कैबिनेट की मंजूरी के बाद इन घोषणाओं को शासनादेश के रूप में जारी कर दिया जाएगा।

Also Check