उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के बाद कैबिनेट में भी बड़े फेरबदल किये गए हैं। तो वहीं अब तक की त्रिवेंद्र सरकार में नम्बर-2 की भूमिका में रहने वाले मदन कौशिक भी सरकार से बाहर हैं और उनकी जगह शासकीय प्रवक्ता की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को दी गयी है।
Subodh Uniyal official spokesperson of tirath government
उत्तराखंड में भाजपा के नेतृत्व परिवर्तन के बाद पूरी पिक्चर बदल गई है। सरकार में जहां एक तरफ त्रिवेंद्र रावत और मदन कौशिक की तूती बोलती थी तो वहीं अब यह दोनों नेता पिक्चर से गायब है। और अब पिक्चर में अभिनेता की भूमिका में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत है तो वहीं जो काम अब तक शासकीय प्रवक्ता के रूप में मदन कौशिक कर रहे थे उसी काम के लिए आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को अधिकृत कर दिया है। अब से सरकार के अधिकृत प्रवक्ता के रूप में सुबोध उनियाल आपको नजर आएंगे।
गुरुवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक के बाद मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुए आदेश के अनुसार अग्रिम आदेशों तक सुबोध उनियाल को सरकार का अधीकृत प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सुबोध उनियाल का सरकार में कद बढ़ा है और वह इसके हकदार भी हैं। सुबोध उनियाल एक अनुभवी नेता है और उन्होंने कई सरकारों में काम किया है साथ ही नौकरशाही और सरकारी कामकाज पर उनकी अच्छी पकड़ है यह माना जाता है कि सुबोध उनियाल हर सरकार में शासन की फाइलों पर अच्छी पकड़ रखते हैं और उनके इसी कौशल को देखते हुए उन्हें सरकारी प्रवक्ता बनाया गया है।