IMG 20200602 232506 293 1 1

गैरसैंण में चल रहा है बजट सत्र को देखते हुए इस बार शनिवार को भी सचिवालय खुला रहेगा।

Secretariat will open on this Saturday

मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कार्यालय से शनिवार को सचिवालय खुले रहने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। मुख्य सचिव कार्यालय से जारी हुए आदेश में कहा गया है कि कल यानी शनिवार को गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर सदन की कार्यवाही जारी रहेगी लिहाजा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सचिवालय भी खुला रहेगा।

image editor output image911563357 16149522142823488166617131504463

शोर वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध, ACS ने मांगा संघ से स्पष्टीकरण-

वहीं दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी द्वारा शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए सचिवालय परिसर में होने वाले शोरगुल वाले कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ACS राधा रतूड़ी के कार्यालय से जारी हुए आदेश में सचिवालय संघ द्वारा आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह को भी कटघरे में खड़ा करते हुए तमाम पुराने आदेशों का हवाला देते हुए सचिवालय संघ की इस कार्यवाही को अनुशासनहीनता बताया है तो वही अगले 7 दिनों के भीतर सचिवालय संघ से कार्यवाही ना किए जाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है।

screenshot 20210305 192818 office8963172283507493412
screenshot 20210305 192839 office7798309718341447803