IMG 20210304 181736 731

गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने बजट भाषण का समापन उत्तराखंड की तीसरी कमिशनरी सहित तीन बड़ी घोषणाओं के साथ की, जिसके बाद गैरसैंण का स्वरूप बदल जायेगा।

uttarakhand’s third commissioner declare

पढ़े 👉 गैरसैंण में 57400 करोड़ का बजट पेश, जाने किस विभाग का कितना बजट

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 10 दिनों के लिए आहूत किए गए बजट सत्र कि जब अधिसूचना जारी हुई थी तभी से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि गैरसैंण में पिछली बार की तरह मुख्यमंत्री इस बार भी प्रदेशवासियों को सरप्राइज कर सकते हैं और यही हुआ जब आज मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण का समापन किया।

img 20210304 181645 6121201514767391904471

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने 54 पन्नों के बजट भाषण को पढ़ने के बाद आखरी में 3 बड़ी घोषणाएं की जिसमे सबसे महत्वपूर्ण ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को एक दूसरे आयाम पर ले जाते हुए उत्तराखंड की तीसरी कमिश्नरी के रूप में गैरसैंण क्षेत्र को उत्तराखंड का तीसरा मंडल बनाने की घोषणा मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र रावत ने की इसके अलावा 2 अन्य घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की।

img 20210304 171320 9973997376548798240565

पढ़े 👉 75 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली शर्तों के साथ अस्थाई नियुक्ति। यंहा देखे इनकी लिस्ट और सैलेरी

गैरसैंण में मुख्यमंत्री की तीन बड़ी घोषणाएं-

  1. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने गैरसैंण को उत्तराखंड का तीसरे मंडल के रूप में एक नई कमिश्नरी की घोषणा की है, जिसमें चमोली रुद्रप्रयाग अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को शामिल किया जाएगा।
  2. भराड़ीसैंण राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए एक माह में होगी टाउन प्लानर की की नियुक्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
  3. नई बनाई गई नगर पंचायतों की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने की 1–1 करोड़ धन राशि की घोषणा।