School Van Overturns in Uttarkashi

 

सोमवार सुबह Uttarkashi में स्कूल जाते समय बच्चों को ले जा रहा है यूटिलिटी वैन पलट गया। हादसे में वाहन चालक और चार बच्चे घायल हो गए हैं। वाहन चालक को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है राहत की बात यह है कि बच्चों को हल्की चोटे ही आई हैं |

School Van Overturns in Uttarkashi

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के बनाल पट्टी के थानकी, भवानी गांव से राजगढ़ी जा रहे बच्चों की यूटिलिटी वैन पलटने से हादसा हो गया है। आपको बता दे कि यह सभी बच्चे भवानी गांव से राजगढ़ी पढ़ने के लिए जा रहे थे तभी धराली गांव के पास यूटिलिटी गाड़ी अचानक से पलट गई। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर के साथ ही कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की छोटे लगी है। राहत की बात ही है कि एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई है। जैसे ही यूटिलिटी वैन पलटी, उसमें सवार सभी बच्चों ने छलांग लगा दी, इस कारण बच्चों को हल्की चोटें आई है।

50 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन | School Van Overturns in Uttarkashi

School Van Overturns in Uttarkashi

सोमवार 28 अगस्त को राजगढ़ी के पास अचानक एक यूटिलिटी वन सड़क से बाहर 50 मीटर गहरी खाई में जा गीरी वह बात आपको बता दें कि गाड़ी में 15 बच्चे सवार थे। गाड़ी के दुर्घटना में घायल वहां के ड्राइवर और चार बच्चों को बड़कोट के सीएचसी लाया गया है। ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है तो वही चार बच्चे का उपचार वही किया जा रहा है। डॉ पवन रावत ने बताया कि ड्राइवर कैसे में चोट लगने के कारण उन्हें देहरादून रेफर किया गया है।

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू | School Van Overturns in Uttarkashi

School Van Overturns in Uttarkashi

जैसे ही वाहन पलटा बच्चों की चीज पुकार मचने से स्थानीय लोग तुरंत हादसा स्थान पर पहुंचे। ग्रामीणों ने युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए यूटिलिटी वैन में फंसे बच्चों को तुरंत बाहर निकाला। जो बच्चे वहां से चलांग लगाने के कारण घायल हो गए थे उन्हें भी सड़क पर लाकर तुरंत सड़क पर लाया गया तो वही वाहन चालक और बच्चों को बड़कोट की  (CHC) Community Health Centre ले जाया गया।

Also Check