Joshimath Accident

चमोली के Joshimath जिले में सोमवार देर रात को जोशीमठ से 2 किलोमीटर की दूरी पर अल्टो कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए हैं तो जबकि एक की मृत्यु हो गई है |

Joshimath Accident

जोशीमठ में सोमवार की देर रात को हुए हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत रेस्क्यू टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। आपको बता दें कि जोशीमठ से 2 किलोमीटर की दूरी पर एक ऑटो कर 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। कर में पांच लोग सवार बताए जा रहे है, जिनमें से 1 की मृत्यु हो गई है, जबकि 4 लोग घायल हो गए है।

एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर भिजवाया अस्पताल | Joshimath Accident

Joshimath Accident

एसडीआरएफ की टीम के द्वारा चलाए गए रात और बचाव अभियान के चलते हुए रात में ही अंधेरे और दुर्गम परिस्थितियों के बीच दो घायलों को रेस्क्यू का अस्पताल भिजवा दिया गया, जबकि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके शव को बरामद कर जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके अतिरिक्त दो लोग सामान्य घायल बताई जा रहे हैं जो खुद ही घटनाग्रस्त कर से बाहर आ गए थे।

सलूड़ गांव के बताए जा रहे घायल | Joshimath Accident

Joshimath Accident

दुर्घटनाग्रस्त हुई ऑटो कार मैं सवार सभी व्यक्ति सलूड़ गांव डूंगा जोशीमठ चमोली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे में शरण सिंह चौहान की मृत्यु हो गई है जबकि शोभन चौहान संदीप चौहान सौरभ चौहान और किशोर चौहान घायल बताए जा रहे हैं।