IMG 20210308 131745 462

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली रवाना हो गए हैं। दिल्ली में मुख्यमंत्री केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उसके अनुसार शाम तक कुछ बड़ी खबर आने वाली है।

Rumors about CM change Uttarakhand

उत्तराखंड में सियासी उठापटक को लेकर सुर्खियां अक्सर चर्चाओं में रहती है। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री के दिल्ली रवाना होते ही सुर्खियां अपने अगले स्तर पर जा चुकी हैं और शाम तक कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं इस तरह के पूरे संकेत दिल्ली से आ रहे हैं। आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं लेकिन इतना जरूर है कि आज शाम को एक बड़ी खबर उत्तराखंड के प्रदेशवासियों को मिल सकती है।

img 20210304 wa00204862386558430482461

पढ़े 👉 केंद्रीय नेताओं की सप्राइज विजिट, सियासी चर्चाओं का सटीक विश्लेषण।

दिल्ली रवाना हुए सीएम

इससे पहले शनिवार को अचानक उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के दो ऑब्जर्वर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने देहरादून में सरप्राइज विजिट की जिसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया हालांकि भाजपा ने इसे मैनेज करते हुए सब कुछ सामान्य होने की बात कही लेकिन अब मुख्यमंत्री का दिल्ली जाना और दिल्ली से कुछ संकेत मिलना अपने आप में कई बड़े बदलाव को लेकर संकेत दे रहे हैं।

रमेश पोखरियाल निशंक पर सबकी नजर।

fb img 1615187842693405503543214154039

उत्तराखंड में टॉप लीडरशिप में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस वक्त दिल्ली में मौजूद है। इसके अलावा टॉप लीडर्स की बात करें तो भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सचिव अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट दिल्ली में है। इसके अलावा प्रदेश में संघीय परिवार के सबसे विश्वास पात्र धनसिंह रावत देहरादून में मौजूद है और मौजूदा हालातों पर सबकी नजर बनी हुई है। हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन जो हालात बता रहे हैं वह इस तरह के हैं कि शाम तक कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है। त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पार्टी धन सिंह रावत या सतपाल महाराज के नाम पर नए सीएम के तौर पर विधायको के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है, अगर इन दोनों नेताओं पर सहमति नही बनी तो केंद्र की तरफ से नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम बढ़ाये जा सकते है। दिल्ली में आज शाम को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक है बैठक में इस बात पर फैसला होगा कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किया जाए या फिर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आगामी चुनाव तक बरकरार रखा जाए

कल विधान मंडल दल की बैठक।


img 20210306 210021 181548677314837545355

उत्तराखंड में विधायकों की बैठकों को लेकर लगातार दौर जारी है इससे पहले मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम सभी विधायकों के साथ बैठक ली और सरकार के 4 साल के कार्यकाल को लेकर चर्चा करें तो वही बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को भी दिल्ली में विधानमंडल दल की एक बैठक होनी है और इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है और इस तरह के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर प्रदेश में कोई बड़ा बदलाव होता है तो विधानमंडल दल में ही उस पर आधिकारिक मुहर लगाई जाएगी।

Also Check