उत्तराखंड सचिवालय (Uttarakhand Secretrait) में सप्ताह का एक दिन अब No मीटिंग डे के रूप में रखा जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि अब सोमवार का दिन सचिवालय में No मीटिंग डे रहेगा यानी इस दिन सचिवालय में कोई बैठक नही रहेगी। मुख्यमंत्री ने इस कि वजह भी बताई।
No meeting day in Uttarakhand Secretariat
जनता की समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत अब उत्तराखंड शासन के अधिकारी हर सोमवार को जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निस्तारण करेंगे। यही नहीं, निर्णय लिया गया है कि अब शासन में सोमवार को कोई मीटिंग नही होगी बल्कि जनता दरबार लगाया जाएगा। और जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर आयेगा, उसका अधिकारी तय समय के भीतर निस्तारण करेंगे।
मुख्यमंत्री का बयान-
एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बीते कुछ दिन पहले शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में अधिकारियों के चर्चा किया गया था कि अब सोमवार को शासन में कोई भी बैठक नहीं होगी, और हर सोमवार को अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनेंगे साथ ही उसका मौके पर ही निस्तारण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अपनी समस्याओं के लिए पत्र देते है लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया हैं।
आदेश की कॉपी