Youtubers bloggers ban on kedarnath

उत्तराखंड में जहां एक तरफ चार धाम यात्रा (char dham yatra) अपने चरम पर चल रही है तो वही सोशल मीडिया की दुनिया में केदारनाथ शब्द सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम में यूट्यूब पर और ब्लॉगर की वजह से कई समस्याएं भी खड़ी हो रही है जिन पर सरकार कड़ा रुख अपना सकती है क्या है पूरा विषय जानिए।

Youtubers and bloggers will ban on kedarnath

केदारनाथ धाम क्यों बन रहा है TRP पॉइंट

Kedarnath

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने पीक पर है तो वहीं हर दिन हजारों की संख्या में उत्तराखंड के चारो धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। चार धाम यात्रा में जो सबसे ज्यादा अप्रत्याशित है वह है केदारनाथ धाम पर लगने वाली भीड़। केदारनाथ धाम पर लगने वाली इस भीड़ में एक बड़ी संख्या यूट्यूब पर और ब्लॉगर की भी है जिसे कि आसानी से देखा जा सकता है और यही वजह है कि उत्तराखंड में इस वक्त केदारनाथ की वर्ल्ड ट्रेंडिंग की लिस्ट में सबसे ऊपर है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर दिन गंगोत्री यमुनोत्री और बद्रीनाथ की तुलना में केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है। यही वजह है कि अब केदारनाथ धाम टॉप ट्रेंडिंग पर है और केदारनाथ धाम आस्था के केंद्र के साथ-साथ टॉप टीआरपी गेन डेस्टिनेशन के रूप में भी उभर कर सामने आया है।

PM मोदी ने खुद की बाबा केदारनाथ के ब्रांड एंबेसडर

Pm modi at Kedarnath

केदारनाथ धाम के प्रति अचानक बड़े इस अप्रत्याशित आकर्षण के पीछे कहीं न कहीं कई बड़े कारण हैं इसमें जो सबसे बड़ा कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केदारनाथ के प्रति आस्था। यह पूरे देश में देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किरदार बाबा के प्रति असीम आस्था है। पीएम मोदी जब भी केदारनाथ आते हैं तो उनके केदारनाथ दौरे का प्रसारण पूरे देश में किया जाता है और केदारनाथ की दिव्यता, भव्यता और पौराणिक महत्व का प्रचार प्रसार पूरे देश के साथ-साथ विश्व में भी किया जाता है। केवल यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा और ध्यान गुफा के रूप में आकर्षण के अवसर खोले हैं और इन्हीं सब कारणों के चलते पिछले कुछ सालों में बाबा केदार के प्रति लोगों की असीम आस्था देखने को मिल रही है और यही वजह है कि पिछले 2 साल बंदिशों में रही चार धाम यात्रा जब सामान्य रूप से खोली गई तो केदारनाथ धाम पर हर रोज हजारों की संख्या में यात्रियों का सैलाब उमड़ने लगा है।

2 साल पुरानी रिया मावी की विडीओ आज भी हो रही है वायरल

Riya mavi kedarnath
2 साल पुरानी रिया मावी की वीडियो

 

एक तरफ जहां चार धाम यात्रा के प्रति लोगों की असीम आस्था बढ़ती जा रही है और हर साल यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वही आस्था के केंद्र इन धामों पर आने वाले यूट्यूब पर और ब्लॉगर से समस्याएं भी खड़ी हो रही है। ताजा मामला तकरीबन 2 साल पहले साल 2019 का है। जब यूट्यूब पर से रिया वाणी ने केदारनाथ यात्रा को लेकर शूट के लिए ब्लॉक को 2020 में लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अपलोड किया था और उसके बाद इस वीडियो ब्लॉक में केदारनाथ में पूजा अर्चना को लेकर कई आरोप लगाए गए थे। यह वीडियो तकरीबन 2 साल पुराना है और इसमें केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना को लेकर लगाए गए आरोप प्रत्यारोप को के बाद रिया वाणी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था। मामला भले ही 2 साल पुराना हो लेकिन आज भी यह केदारनाथ मैं यात्रा का संचालन करने वाली  बद्री केदार मंदिर समिति के सर का दर्द बना हुआ है। यह वीडियो वर्तमान में चल रही यात्रा को लेकर आज भी वायरल किया जा रहा है और लगातार केदारनाथ धाम को लेकर भ्रम की स्थिति बन रही है।

कुत्ते का हो रहा केदारनाथ में तिलक

Dogi at Kedarnath
केदारनाथ में कुत्ते का तिलक

https://youtu.be/dLSzRf-6upE

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक साइबेरियन हस्की ब्रीड के कुत्ते को उसका मालिक केदारनाथ धाम मैं दर्शन करवा रहा है और केदारनाथ धाम में मौजूद नंदी पर कुत्ते से माथा टिकवा रहा है और पंडित जी भी कुत्ते का तिलक कर रहे हैं। इस वीडियो को भी इंस्टाग्राम और वीडियो ब्लॉक के जरिए अपलोड किया गया है जिस पर कई कमेंट लोगों के आ रहे हैं और इस वीडियो को भी ट्रोल किया जा रहा है जिस पर मंदिर समिति का कहना है कि इन सारे विषयों पर मंदिर समिति एक सख्त कदम उठाने जा रहा है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय अजय का कहना है कि केदारनाथ धाम मैं ली गई कुत्ते की इस ताजा वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है और इस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यूटूबर्स- ब्लॉगर पर केदारनाथ धाम में प्रतिबंध लग सकता है

Ajendr ajay
अजेंद्र अजय, अध्यक्ष BKTC

बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अजय का कहना है कि उत्तराखंड में मौजूद चारों धाम हम सब हिंदू धर्म के लोगों की असीम आस्था के प्रतीक हैं और यह धाम हम सब लोगों के लिए प्रेरणादायक केंद्र है लेकिन इस तरह जब सोशल मीडिया पर बिना किसी तथ्यात्मक जानकारी के वीडियो या फोटो को वायरल किया जाता है तो इससे कहीं ना कहीं हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती है। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने 2 साल पुरानी रिया वाणी की वायरल वीडियो का खंडन करने के साथ ही हाल ही में साइबेरियन हस्की कुत्ते की केदारनाथ से वायरल हुई वीडियो पर कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि इस तरह के विषय अगर निरंतर आते रहेंगे तो निश्चित तौर से मंदिर समिति को इन धामों में आने वाले यूट्यूब पर और ब्लॉगर पर शक्ति से पेश आने पर मजबूर होना होगा। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राजे ने कहा कि इन तमाम घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए आने वाले समय में बद्रीनाथ के साथ-साथ खासतौर से केदारनाथ में यूट्यूब पर और ब्लॉगस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार किया जा रहा है।