IMG 20210602 201603 593

उत्तराखंड शासन ने बुधवार को कई अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किये हैं। शासन द्वारा जारी किये गए आदेश में 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों को यंहा से वंहा किया गया है।

IAS and PCS transfers in uttarakhand

इन अधिकारियों का हुआ है ट्रांसफर

  1. IAS विजय कुमार यादव को बनाया गया सचिव प्रभारी वन एवं पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन।
  2. IAS आशीष चौहान को अपर सचिव धर्मस्व का पदभार।
  3. पीसीएस राजेंद्र कुमार को निदेशक समाज कल्याण।
  4. पीसीएस विनोद गिरी गोस्वामी को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग पंतनगर विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर यूनिवर्सिटी।
  5. रामदत्त पालीवाल से अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से हटाकर परीक्षा नियंत्रक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का चार्ज दिया गया।
  6. मोहम्मद नासिर को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी ।
  7. अशोक कुमार जोशी को अपर जिलाधिकारी नैनीताल।
  8. पिंचारम चौहान अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाए गए।
  9. साथ ही अब्ज प्रसाद बाजपेई को महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल का दिया गया पदभार।

आदेश की कॉपी..

IMG 20210602 WA0012