प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सेवा योजन विभाग द्वारा 10 और 12 कक्षा पास निशुल्क मेडिकल कोर्स की ट्रेनिंग और उसके बाद नौकरी भी लगाई जाएगी।
Free training to 10th & 12th pass students by PMKVY
उत्तराखंड सेवायोजन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PMKVY के तहत 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए निशुल्क मेडिकल कोर्स करवाया जा रहा है। जिसके बाद उनकी प्लेसमेंट के लिए भी विभाग द्वारा प्रयास किया जाएगा। देहरादून सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत 10th और 12th पास करने वाले छात्रों को 1 माह की थ्योरेटिकल ट्रेनिंग और 1 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग निशुल्क करवाई जाएगी तो वहीं इसके बाद उनकी प्लेसमेंट के लिए भी विभाग द्वारा प्रयास किया जाएगा।
अलग अलग 6 जॉब रोल में इन योग्यता के साथ अप्लाई करना होगा 👇
- होम हेल्थ एड, योग्यता- 10th पास
- मेडिकल इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी असिस्टेंट, योग्यता- 10th पास के अलावा 3 साल का आईटीआई डिप्लोमा या फिर किसी तकनीकी विषय पर डिप्लोमा
- एमरजैंसी मेडिकल टेक्निशियन बेसिक, योग्यता- 12th पास विज्ञान विषय के साथ
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस (क्रिटिकल केयर) , योग्यता- 10th पास
- फ्लेबोटमिस्ट (सैंपल एकत्र करने वाला) योग्यता- 12th पास
- जनरल ड्यूटी असिस्टेंट एडवांस (क्रिटिकल केयर), योग्यता – 10th पास
इच्छुक अभ्यर्थियों को इन अलग अलग 6 जॉब रोल निम्न योग्यता के साथ पर 8 जून से पहले अप्लाई करना होगा। आवेदन पत्र http://www.dehradun.nic.in वेबसाइट वे आप प्राप्त कर सकते हैं।
डायरेक्ट फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें 👇 https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScZWP-654TJ79peb1d7WcCjHU24zZGfGw9B6EvQhukdjDLtAg/viewform?usp=sf_link
देहरादून जिले के सेवा नियोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मौजूदा कोविड-19 के इस दौर में मेडिकल फील्ड की जरूरतों को देखते हुए केंद्र द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत चिकित्सा के क्षेत्र में रोजगार सृजन और कौशल विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।