मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सहमति के बाद शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने कोविड-19 के मध्यनजर उत्तराखंड में इण्टरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
Uttarakhand Board Intermediate exam canceled
बुधवार को सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुन्दरम, महानिदेशक शिक्षा विनय शंकर पाण्डे सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में भारत सरकार और सीबीएसई बोर्ड द्वारा राष्ट्रहित में लिये गये निर्णय और दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदेश में इण्टरमीडिएट परीक्षा को निरस्त किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इण्टरमीडिएट में किसी भी छात्र को अनुतीर्ण नही किया जायेगा। इस सम्बन्ध में सीबीएसई बोर्ड के मानको एवं निर्णय के अनुसार प्रदेश में भी तदनुसार कार्ययोजना तैयार करने के भी उन्होंने निर्देश दिये और सीबीएसई द्वारा अपनायी गई प्रक्रिया का अनुपालन किये जाने की बात कही।
बैठक के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे ने बताया कि देश में कोरोना के हालात देखते हुए केन्द्र सरकार और सीबीएसई बोर्ड ने छात्रो, शिक्षकों और अभिभावकों के अलावा राष्ट्रहित में इण्टरमीडिएट परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया है जिसका वे स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में वे प्रदेश में इण्टरमीडिएट परीक्षा निरस्त करने की घोषणा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह निर्णय कोविड 19 के दृष्टिगत प्रदेश, छात्रों शिक्षकों एवं अविभावकों के व्यापक हित में लिया गया है।