FB IMG 1622306417050

अमेरिकी हॉलीवुड थ्रिलर मूवी इनिसिएशन का थीम सांग जिसे कि जुबीन नौटियाल ने गया है, वो अब धूम मचा रहा है। इस गाने के साथ उत्तराखंड मूल के जुबीन नोटियाल ने हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी है। रिलीज होने के बाद इस गाने ने पहले 3 घण्टों में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जुबीन के इस गाने पर गजब का रिस्पॉन्स को देखते हुए उन्हें हॉलिवुड से बम्पर आफर आने लग गए हैं।

Jubin tuff look at “breaking the rules” theme song initiation hollywood thriller movie

जौनसार से सीधा हॉलीवुड | Jaunsaar to Hollywood

उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र से आने वाले जुबिन नौटियाल jubin nautiyal लव सॉन्ग को लेकर युवा दिलों पर राज तो करते ही हैं लेकिन पहली बार उन्होंने अपना एक नया लुक jubin new look अपने फैंस के सामने लाया है। इसके साथ ही उन्होंने हॉलीवुड में भी एंट्री मार दी है। अब तक जुबीन अपने लव सांग के जरिये अपने फैन्स के सामने सॉफ्ट, लविंग और डिसेंट लुक में पहचाने जाते थे। लेकिन इस बार उन्होंने अपने नए लुक jubin new look से सबको चोंका दिया है। अब तक गुलाब, गिटार और लव लेटर के साथ दिखने वाले जुबीन इस बार आपको गुस्से में कुल्हाड़ी पकड़े हुए नजर आएंगे। जुबीन का यह अंदाज सख्त लड़कों को खूब भा रहा है। जुबीन के इस टफ लुक से जंहा उनके फैंस बेहद एक्ससाइटेड है तो वहीं जुबीन का यह नया अंदाज हॉलीवुड में भी खूब पसंद किया जा रहा है। जिसके बाद जुबीन को हॉलीवुड से बम्पर ऑफर्स आने शुरू हो गए हैं।

image editor output image1187079350 1622307020247

क्यों उठाई जुबीन ने कुल्हाड़ी, Jubin holding Axe, tuff Look’s

दरअसल जुबीन ने इस बार अमेरिकी निर्देशक निर्माता जॉन बेरार्डो John Berardo की हॉरर थ्रिलर फिल्म इनिसिएशन american thriller movie initiation का थीम सांग “ब्रेकिंग द रूल्स” को अंग्रेजी में गया है। जुबीन initiation theme song “breaking the rules” गाने में फ़िल्म के मुख्य किरदार का प्ले कर रहे हैं। जुबीन ने बताया कि अमेरिकन थ्रिलर फिल्म इनिसिएशन में जो मुख्य किरदार होता है उसकी बेटी से रेप की घटना होती है जिसके बाद वह एक सीरयल किलर बन जाता है और एक के बाद एक कुल्हाड़ी से कत्ल करता है और इसी पर यह फ़िल्म केंद्रीत है। फ़िल्म का थीम सांग क्योंकि जुबीन ने गाया है और फिल्माया भी यहीं देहरादून मसूरी में गया है तो इस गाने में जुबीन के साथ फ़िल्म के मुख्य किरदार को मिक्स किया गया है। हालांकि गाने के अलावा जुबीन ने फ़िल्म में किरदार नही किया है, लेकिन गाने के दौरान जुबीन उसी किरदार की भूमिका में कुल्हाड़ी पकड़े हुए बिल्कुल टफ लुक में नजर आ रहे हैं।

image editor output image1786971747 1622307112753

देहरादून-मसूरी की लोकेशन दिखेंगी इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर

Screenshot 20210529 222742 YouTube

जुबीन नौटियाल के “breaking the rules” theme song को देहरादून और मसूरी की सुंदर वादियों में फिल्माया गया है। जुबीन ने बताया कि इस गाने को शिव मल्होत्रा ने लिखा है और उन्ही ने इसका निर्देशन भी किया। इस गाने के शूट के लिए केमरामेन बाहर से आया था लेकिन गाने में मौजूद बाकी सभी लोगों के साथ पूरा क्रू लोकल था। जुबीन ने बताया कि गाने में स्थानीय लीगों को मौका दिया गया है और लॉकडाउन के दौरान देश में यह पहली शूटिंग थी जिसकी अनुमति उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा दी गयी थी। तो वही इस गाने को 28 मई को youtube पर रिलीज़ किया गया और शुरू के तीन घण्टों में इस गाने को 4 लाख लोगों से देख लिया था। लोगों को पसंद आ रहे इस गाने पर जुबीन का कहना है कि इस गाने की सफलता इस बात को दिखाती है कि यंहा के लोगों में और यंहा की लोकेशन में इतना पोटेंशिलय है कि वह इंटरनेशनल स्तर को भी टक्कर दे सकती है। अब तक 24 घण्टों में इस गाने को 4 मिलियन लोगों ने देख लिया है। गाने का लिंक 👇

ब्रेकिंग द रूल्स की सफलता के हॉलीवुड से जुबीन को बम्पर ऑफर, आने वाले प्रोजेक्ट्स | jubin’s upcoming projects

अमेरिकी हॉरर थ्रिलर फिल्म इनिसिएशन के थीम सांग ब्रेकिंग द रूल्स के रिलीज होते ही धमाल मचाने के बाद अब जुबीन हिंदी बेल्ट में ही नही बल्कि ग्लोबल इंडेक्स पर भी अपना जादू बिखेर रहे हैं। जुबीन ने बताया कि इस गाने के रिलीज के बाद उन्हें हॉलीवुड से 8 ऑफर आ चुके हैं लेकिन वह अभी केवल दो के साथ काम करेंगे। उन्होंने बताया कि हॉलीवुड के लिए जल्द ही वह एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे, उन्हें गाना बनाने के लिए ऑफर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद वो इस पर काम शुरू कर देंगे। तो वहीं आपको बता ते चलें कि जुबीन आने वाले समय मे एक बार फिर अपने दर्शकों को कबीर के दोहे सुना के चोंका सकते हैं। इस बारे में भी जल्द ही हम आपको और जानकारी अपने अगले आर्टिकल में देंगे।

Screenshot 20210529 214126 Instagram

Also Check