टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ बाजार के समीप ग्राम सभा तेवा मध्य (ढाणा) मे हर वर्ष 24 गते बैशाख को भदराज देवता का भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जो कि “ढाणा मेला” के नाम से प्रसिद्ध है। इस मेले में धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग जौनपुर की लोक संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ स्थानीय देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं।

इस बार इस मेले को भारतीय पंचांग 24 गते बैशाख जो कि 7 को पड़ रहा है को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते 7 मई को प्रस्तावित भदराज देवता के इस भव्य मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। covid-19 को मध्य नजर समस्त ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष, सचिव और ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया है कि “ढाणा मेला” मेले को अगले वर्ष विधिवत ढंग से आयोजित किया जाएगा।
