20210504 195421

टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जौनपुर विकासखंड के थत्यूड़ बाजार के समीप ग्राम सभा तेवा मध्य (ढाणा) मे हर वर्ष 24 गते बैशाख को भदराज देवता का भव्य मेले का आयोजन किया जाता है जो कि “ढाणा मेला” के नाम से प्रसिद्ध है। इस मेले में धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर ब्लॉक ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग जौनपुर की लोक संस्कृति और पारंपरिक वेशभूषा के साथ-साथ स्थानीय देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं।

img 20210504 wa00283819082122316475729

इस बार इस मेले को भारतीय पंचांग 24 गते बैशाख जो कि 7 को पड़ रहा है को आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते 7 मई को प्रस्तावित भदराज देवता के इस भव्य मेले के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। covid-19 को मध्य नजर समस्त ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष, सचिव और ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया है कि “ढाणा मेला” मेले को अगले वर्ष विधिवत ढंग से आयोजित किया जाएगा।

img 20210504 wa00301143999901566163701