IMG 20210505 WA0036

बुधवार को देर शाम तक मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया कि प्रदेश के 3 जिलों में पूरी तरह से कर्फ्यू लगाया जाएगा साथ ही सभी निगमों के साथ-साथ कुछ नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा।

Lockdown extended until 10th May

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश में लगातार प्रचंड रूप ले रहे कोरोनावायरस को ध्यान में रखते हुए और सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश के 3 जिलों – देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कम्प्लीट कर्फ्यू लगया जाएगा और यह कर्फ्यू अगली 10 मई तक जारी रहेगा जो कि पूरी तरह से कंप्लीट कर्फ्यू होगा। इन तीन जिलों के अलावा नगर निगम कोटद्वार और हल्द्वानी में भी कर्फ्यू लगाया जाएगा। साथ ही नगर पालिका नैनीताल, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम और मुनी की रेती भी कर्फ्यू लगाया जाएगा।

IMG 20210318 192547 879

बाकी जिलों में जिलाधिकारियों ने लिया फैसला…

इन जगहों को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए जिला अधिकारियों को अधिकृत कर दिया गया है। हालांकि तकरीबन 8 जिलों में इसी तरह से डीएम ने कर्फ्यू के आदेश दे दिए हैं बाकी 2 जिलों में भी डीएम उस जिले की परिस्थिति को देखते हुए फैसला ले सकता है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री से बातचीत कर जिले के कोविड-19 के हालातों को देखते हुए कर्फ्यू पर फैसला ले सकते है।

परचून के दुकान खोलने के भी नियम बदले…

आगामी 10 जुलाई मई तक लगने वाले इस कर्फ्यू में परचून की दुकानों को खोलने को लेकर भी नियम बदला गया है। अब परचून की दुकान केवल 12:00 बजे तक खुलेगी और ये दुकानें गुरुवार और शनिवार को खुलेगी। इसके अलावा सीमेंट, सरिया, रेत, बजरी, ईंट, की दुकाने भी केवल बृहस्पतिवार और शनिवार को दिन में 12 बजे तक खुलेगी। इसके अलावा आवश्यक सेवाएं पूर्व की तरह चलती रहेंगी लेकिन इस बार कर्फ्यू का पालन पहले से अधिक सख्ताई के साथ किया जाएगा। तो वहीं अगली 10 मई तक के हालातों को देखने के बाद आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा।

आदेश की कॉपी —

img 20210506 wa00008917058888183015025
img 20210506 wa00018723694219868742350

Also Check