Uttarakhandcovid19updates

उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। बुधवार को 7783 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 60 हजार से थोड़ा कम है। तो वहीं बुधवार को 127 लोगों ने कोविड के चलते दम तोड़ा है

Covid updates for 5 may 2021

बुधवार को उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोनावायरस के 7783 पॉजिटिव केस सामने आए तो वही आज कोविड-19 की वजह से 128 लोगों की मौत हो गई उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 5.41% है तो वही प्रदेश में अब 59526 एक्टिव केस यानी ये लोग कोविड-19 बीमारी से जूझ रहे हैं।

img 20210505 wa00253914431461790507566

बुधवार को अगर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आए कोविड-19 के पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 271, बागेश्वर में 240, चमोली में 283, चंपावत में 245, देहरादून में सबसे ज्यादा 2771 हरिद्वार में 599, नैनीताल में 956, पौड़ी गढ़वाल में 263, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी गढ़वाल में 504, उधम सिंह नगर में 1043 और उत्तरकाशी में 240 कोरोना के नए मामले सामने आए।

img 20210505 wa00264004698951153602435

Also Check