मंगलवार को बॉलीवुड सिंगर ज़ुबिन नौटियाल ने चमोली आपदा के लिए अपने प्रयासों से जुटाई गयी 15 लाख की राहत राशी मुख्यमंत्री को सौंपी।
Zubin raised funds for Chamoli disaster relief
बीती 7 फरवरी को चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में आई भीषण आपदा से पूरा देश ही नही पूरा विश्व स्तब्ध था तो वहीं आपदा के इस मुश्किल दौर में हर क्षेत्र से लोगों के मदद के लिए हाथ बढ़ाये गए और इसी के चलते उत्तराखंड के लाल बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने सिंगिंग के जरिये ही आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत पहुंचाने का बीड़ा उठाया। बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने अपना पूरा एक कॉन्सर्ट चमोली आपदा के नाम कर दिया और एलान किया को वो 15 फरवरी को पहाड़ों की रानी मसूरी में एक डिजिटल चैरिटी कॉन्सर्ट शो करेंगे जो कि चमोली आपदा राहत को समर्पित होगा। बस उनके एक एलान पर उनके करोड़ों फेन्स ने उनके इस मकसद को पूरा करने में साथ दिया और केवल कुछ ही घंटों में जुबिन के इस शो में 2.5 लाख लोग जुड़े और चमोली आपदा राहत के लिए तकरीबन 15 लाख जुट गए।
मंगलवार 2 मार्च को जुबिन द्वारा चमोली आपदा राहत के लिए डिजिटल चैरिटी कॉन्सर्ट में जुटाई गई 15 लाख की बड़ी राहत राशि को सूबे के मुखिया सीएम त्रिवेंद्र रावत के सुपुर्द की गई जिस पर मुख्यमंत्री ने भी लोकप्रिय सिंगर जुबिन का आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तराखंड सौभाग्यशाली है कि उनके पास जुबिन जैसे एक सितारा है। जुबिन द्वारा दी गयी यह राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की गई जो कि चमोली आपदा में प्रवाहित लोगों के जख्मो पर मरहम लगाने का काम करेगी।