Doon Hospital

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित दून मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 18 साल की युवती की मौत हो गई जिससे युवती के परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए hospital में हंगामा शुरू कर दिया |

Women died in Doon hospital

डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत, परिजनों का आरोप | Women died in Doon Hospital

Doon Hospital

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित्त Doon Medical College Hospital में इलाज के दौरान 18 साल की युवती की मौत हो गई। युवती की मौत पर परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए Doon Hospital में हंगामा किया उनका कहना है कि डॉक्टरो की लापरवाही के कारण उनकी बेटी की मौत हुई।

अचानक तबीयत खराब होने पर युवती को इमरजेंसी में किया था भर्ती | Women died in Doon Hospital

जानकारी के मुताबिक जौनसार की रहने वाले 18 साल की निशा की मंगलवार को अचानक तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिससे परिजन निशा को लेकर डॉक्टर के पास विकास नगर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने निशा की गंभीर देखते हुए उसे हाई सेंटर रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन तुरंत निशा को लेकर Doon Hospital  पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे इमरजेंसी में भर्ती किया। वही इलाज के दौरान निशा की मौत हो गई।

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप, जाँच की उठाई मांग | Women died in Doon hospital

Doon Hospital

निशा के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने उसे गलत इंजेक्शन लगाया था जिससे उनकी बेटी की मौत होगी। निशा की मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा किया उन्होंने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग उठाई है। हंगामा ज्यादा बढ़ने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। निशा के परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पूरी नहीं हो जाती उनकी बेटी का इमरजेंसी में ही बेड पर रखा जाए।

Doon hospital के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष सयाना का कहना है कि इस मामले पर वह अपने स्टाफ के साथ बैठक करने जा रहे हैं. उसके बाद इस मामले पर कोई निर्णय लिया जाएगा।