Without CUET Admission Start In 4 Colleges On Merit List

एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मान्यता (Without CUET Admission Start) प्राप्त प्रशासकीय कॉलेज डीएवी ,डीबीएस, एमकेपी और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में CUET से हुए एडमिशन के बाद खाली पड़ी स्नातक की 3,904 सीटों पर मेरिट के आधार पर आज से एडमिशन शुरू हो गए हैं |

Without CUET Admission Start In 4 Colleges On Merit List

गढ़वाल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त प्रशासकीय कॉलेज में CUET, यूजी और पीजी से एडमिशन होने के बाद खाली पड़ी सीटों पर आज से मेरिट आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रवेश प्रक्रिया को लेकर 8 सितंबर को एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में केवल चालू शिक्षा सत्र में छात्रों के लिए स्नातक और पर स्नातक में मेरिट आधार पर एडमिशन की संस्तुति की थी।

सीयूईटी नही देने वाले छात्रों के पास बीए एडमिशन का सुनहरा मौका | Without CUET Admission Start In 4 Colleges On Merit List

Without CUET Admission Start In 4 Colleges On Merit List

डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में उन छात्रों को एडमिशन दिया जा रहा है जिन्होंने सीयूईट परीक्षा नहीं दी थी लेकिन एडमिशन के लिए इन सारे कॉलेज में ऑन ऑनलाइन आवेदन किया था। ऑनलाइन दिए गए आवेदन के आधार पर चारों कॉलेज में पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन छात्र-छात्राओं के नाम बीए, बीएससी और बीकॉम फर्स्ट ईयर की मेरिट लिस्ट में शामिल किए गए हैं वह प्रवेश समिति में मौजूद होंगे और दस्तावेजों की जांच के बाद फीस जमा कर एडमिशन ले सकते हैं।

डीबीएस कॉलेज में 540 और एमकेपी कॉलेज में 330 सीटों पर होगा एडमिशन | Without CUET  Admission Start In 4 Colleges On Merit List

डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर बीसी पांडे ने जानकारी दी की मेरिट से 540 सीटों पर एडमिशन दिया जा रहा है। कॉलेज में मेरिट के आधार पर एडमिशन के लिए BA फर्स्ट ईयर में 280 और Bsc फर्स्ट ईयर में 195 आवेदन पत्र आए थे। तो वहीं दूसरी तरफ एमकेपी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सरिता कुमार ने बताया कि CUET के आधार पर केवल 80 एडमिशन किए गए थे। लेकिन अब मेरिट के आधार पर 330 सीटों पर जिनमें से Bsc में 58, B.Com में 55 आवेदन पत्र मिले हैं। एडमिशन की पहली मेरिट सोमवार को जारी की गई है, मंगलवार को पहली मेरिट के लिए एडमिशन किए जाएंगे।