20210316 202203

लंबे समय से सूचना निदेशक के पद पर जमे हुए pcs अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को सूचना निदेशक के पद से हटा दिया गया है। मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नजदीकी माने जाते हैं हालांकि अभी मलाईदार विभाग खनन उनके ही पास है।

DG information charge removed from pcs meharban Bisht

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी जाने पर सियासी गलियारों में अक्सर यह चर्चाएं हुई कि सीएम की कुर्सी पर मेहरबान की मेहरबानी हुई। यह इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले मेहरबान सिंह बिष्ट से मीडिया सहित कई लोग उनके रवैये को लेकर नाराज रहते थे। बतौर सूचना महानिदेशक रहते मेहरबान बिष्ट पर यह भी आरोप लगे कि सूचना विभाग में किसी की एंट्री सीधे थी तो किसी की लाख कोशिशों के बाद भी सूचना निदेशक मेहरबान बिष्ट सुनने को राजी नही थे। उनके बारे में कहा जाता था कि वह ऐसे अधिकारी थे जिनका कभी फोन नही उठता था।

screenshot 20210316 173857 facebook6562550219101348087

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद जब नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत आए तो यह तय माना जा रहा था कि सूचना निदेशक पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट पर भी गाज गिरना तय है और मंगलवार को यह साबित भी हो गया जब डीजी सूचना का चार्ज मेहरबान बिष्ट से लेकर युवा, जोशीले और हमेशा खुशमिजाज रहने वाले IAS रणबीर सिंह चौहान को दी गयी है।

fb img 16159082433745385644197044008346

IAS रणबीर सिंह चौहान की कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें परिवहन, मसूरी विकास प्राधिकरण सहित कई बड़ी जिम्मेदारियां पहले से ही दी गयी है तो वहीं अब सूचना महानिदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर सौंपी गई है।

img 20210316 wa00113601444482579195814