IMG 20210317 191557 735

सैनिक कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने चिर परिचित अंदाज में फैसले लेने शुरू कर दिए हैं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने हाल ही में उपनल द्वारा सेवा समाप्ति के आदेशों को निरस्त कर दिया है जिसके बाद कई उपनल कर्मियों की नौकरी बच गई है। हालांकि उपलन कर्मियों की जो मूल मांग वो अभी जस की तस है।

Ganesh Joshi saved upnal workers

पिछले लंबे समय से समान कार्य-समान वेतन और नियमतिकरण को लेकर आंदोलनरत उपनल कर्मियों पर उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम UPNL द्वारा सख्ती दिखाते हुए अंदोलन के चलते अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों की सेवा समाप्त करने को लेकर 25 फरवरी को एक आदेश निकाला गया था जिसके बाद आंदोलन कर रहे उपनल कर्मियों पर नोकरी का संकट मंडरा रहा था। लेकिन अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद गणेश जोशी के हाथ मे सैनिक कल्याण की बागडोर आते ही उन्होंने उपनल कर्मियों को राहत की खबर दी है और सेवा समाप्ति का यह आदेश निरस्त कर दिया गया है।

img 20210317 191813 6874913102799095623223

बुधवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए गए। जिस पर उपनल द्वारा भी आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि पिछले कई महीनों से समान कार्य-समान वेतन और नियमितीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे उपनल कर्मियों की जो मूल मांग है वह बरकरार है लेकिन गणेश जोशी के इस हस्तक्षेप के बाद उपनल कर्मियों पर लटक रही नौकरी जाने की तलवार अब टल गई है। गणेश जोशी ने यह आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही उपनल कर्मियों की बाकी समस्याओं का भी निदान करेंगे।