IMG 20210519 062530 327

यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 19 और 20 मई यानी आज और कल मौसम के लिहाज से उत्तराखंड में बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं। क्योंकि साइक्लोन तौकते आज उत्तराखंड में एंट्री करेगा तो वही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी उत्तराखंड में एंट्री कर रहा है जिससे मौसम बेहद खराब हो सकता है और आपदा जैसे हालात बन सकते हैं। तो आपको संभल कर रहने की जरूरत है।

Cyclone Tauktae in uttarakhand

पूर्वी उत्तर भारत में तबाही मचाने के बाद चक्रवात तौकते Cyclone Tauktae आज उत्तराखंड में प्रवेश करेगा और चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार आज एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी उत्तराखंड में एंट्री कर रहा है। जिसकी वजह से दो यह यह दो अलग-अलग एक्टिविटी एक साथ उत्तराखंड में एक दूसरे से टकरा रही है। और इससे मौसम बहुत ज्यादा खराब हो सकता है जिसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है।

Screenshot 20210519 054509 Office

उत्तराखंड में तौकते चक्रवात का रेड अलर्ट

अचानक बने मौसम के इस घटनाक्रम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड में भारी से भारी रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। जिसके बाद खासतौर से पहाड़ी क्षेत्रों में संभल कर रहने की जरूरत है। 19 और 20 मई को तकरीबन 48 घंटे मौसम के लिहाज से उत्तराखंड में बेहद संवेदनशील रहने वाले हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में इस दौरान भारी बारिश, नदियों में उफान, तूफान से आपदा जैसे हालात बन सकते हैं।

Screenshot 20210519 054713 Office

पहाड़ी जिलो के लोगों को इस वीडियो को देखने की सख्त जरूरत

हाल ही में पूर्वी भारत में तबाही मचा कर आगे बढ़े साइक्लोन तौकते को लेकर नेशनल चैनल न्यूज़ नेशन के एडिटर सिद्धार्था ने मौसम को लेकर एक रिपोर्ट बनाई है जो कि हर उत्तराखंड वाले को देखनी चाहिए। आप देख सकते है की सिद्धार्था बता रहे हैं कि किस तरह से मौसम का रुख 19 और 20 मई को बदलने वाला है और यह उत्तराखंड सहित तमाम हिमालई क्षेत्रों के लिए कितना चुनौती भरा रहने वाला है।

Also Check