एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने किया शिक्षक चयन प्रक्रिया का आयोजन। 30 मई से 2 जून तक चलेगी प्रक्रिया। recruitment in sgrr dehradun
recruitment in sgrr dehradun
देहरादून। श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के 100 से अधिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 30 मई से 2 जून तक अयोजित की जा रही है।
एसजीआरआर तालाब में आयोजित चार दिवसीय चयन प्रक्रिया।
तालाब शाखा एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अंतर्गत सबसे पहले स्थापित होने वाला स्कूल है, इस मिशन के अंतर्गत लगभग 100 स्कूल आते हैं। 30 मई से 2 जून तक एसजीआरआर तालाब शाखा में शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया में लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया की जानकारी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के संयोजक सदस्यों ने दी।
इतने अभियार्थी रोजाना कर रहे आवेदन।
शिक्षक भर्ती चयन प्रक्रिया में 1200 से अधिक अभ्यार्थी रोजाना आवेदन कर रहे हैं। 4 दिनों तक चलने वाली चयन प्रक्रिया में करीब 5000 अभ्यार्थी भाग लेंगे। मंगलवार को एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब में सुबह 7:00 बजे से ही अभ्यार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था और यह चयन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही।
कैसे होगा चयन? क्या है चयन प्रक्रिया?
चयन प्रक्रिया में 80 नंबरों का लिखित परीक्षा रखी जा रही है। जिसके अंतर्गत अभ्यार्थियों का विश्लेषण प्रस्तुतीकरण और विषय ज्ञान के आधार पर नंबर दिए जा रहे हैं। लिखित परीक्षा को पास करने के लिए बाद ही इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए बुलाया जा रहा है। व चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के द्वारा चयन प्रक्रिया में एक खास बात का भी ध्यान रखा गया है जिसके अनुसार आवेदकों की सुविधा को देखते हुए लिखित परीक्षा के दिन ही आवेदकों के लिखित परीक्षा के नंबर, इंटरव्यू और परिणाम घोषित करने की व्यवस्था रखी गई है। जिसके लिए आवेदकों ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।
किस–किस राज्य से आ रहे अभ्यार्थी।
चयन प्रक्रिया में दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड सहित उत्तर भारत से अभ्यार्थी लिखित और साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेने आ रहे हैं।
ऑन कैमरा होगी पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया।
चयन प्रक्रिया में मूल्यांकन और परिणाम घोषित करने के लिए उत्तराखंड के प्रसिद्ध विषय विशेषज्ञों का सहयोग लिया जा रहा है। परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यदि कोई अभ्यार्थी चयन प्रक्रिया के परीक्षा के परिणाम से नाखुश होते है तो वह पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रार्थना पत्र दे सकते है। ऐसे मामलों पर परीक्षा मूल्यांकन विशेषज्ञ समिति के सदस्यों की कमेटी ऑन कैमरा पुनर्मूल्यांकन करेगी।
एसजीआरआर एजुकेशन मिशन संस्थान उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के युवाओं के लिए रोजगार के उत्तम अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है