Attack on minister Ganesh joshi

शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर एक सिरफिरे व्यक्ति द्वारा जानलेवा हमले की कोशिश की गई है। (Attack on minister Ganesh joshi) यह घटना देहरादून के गढ़ी कैंट में स्थित डकरा बाजार की है।

Attack on minister Ganesh joshi

देहरादून गढ़ी कैंट में अपने क्षेत्र भ्रमण पर निकले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और उनके साथ मौजूद तमाम लोग उस समय हक्का-बक्का रह गए जब अचानक बकरा बाजार में उनकी तरफ एक सरफिरा पत्थर उठाकर मारने के लिए आगे बढ़ने लगा। (Attack on minister Ganesh joshi) यह घटना शुक्रवार सुबह तकरीबन 12:00 बजे के आसपास की है तो वही मंत्री गणेश जोशी के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोगों ने इस सरफिरे को रोका और उसके हाथ से पत्थर छीन कर इसकी कुछ देर पिटाई भी की हालांकि बाद में मंत्री के कहने पर इसको थोड़ा गया और इससे हमले के पीछे की वजह पूछी।

 

आसपास में जानकारी करने पर पता चला कि यह एक सिरफिरा है और सुबह से कई दुकानों में इस तरह की घटनाएं कर चुका है। प्रथम दृष्टया यह व्यक्ति मानसिक रूप से विकृत लग रहा है तो वही बताया जा रहा है कि इसने आज सुबह से कई लोगों के साथ इस तरह की हरकतें की जिसके बाद उसकी कई बार पिटाई भी हुई है। मंत्री गणेश जोशी के साथ हुई इस घटना के बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद कैंट थाने की पुलिस ने इस युवक को उठाकर थाने ले गई तो वही कैंट कोतवाली के इंस्पेक्टर संपूर्णानंद गैरोला के अनुसार इसे हिरासत में ले जाकर लेकर पूछताछ की जा रही है और यह अपना नाम इमरान बता रहा है वही इसके अलावा बताया जा रहा है कि यह उत्तराखंड से सटे यूपी के बिजनौर का रहने वाला है और मानसिक रूप से बीमार नजर आ रहा है।