वार्षिक अधिवेशन में चुने गए उत्तराखंड संविदा आउटसोर्स वाहन और चालक संघ के नए पदाधिकारी |Upnl worker

रविवार को उत्तराखंड संविदा आउटसोर्स वाहन व चालक संघ के अधिवेशन में नई पदाधिकारियों को निर्वाचित किया गया।

Upnl worker union anual election

रविवार दिनांक 8 अगस्त 2021 को उत्तराखंड संविदा आउटसोर्स वाहन और चालक महासंघ उत्तराखंड के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। वार्षिक अधिवेशन में संगठन के नए पदाधिकारियों के निर्वाचन की प्रक्रिया को सम्पन किया गया।

निर्वाचन की प्रक्रिया में मूख्य चूनाव अधिकारी संदीप मौर्य और सहायक चूनाव अधिकारी की मौजूदगी में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। रविवार को हुए वार्षिक अधिवेशन में सम्पन हुई निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद हरीश कोठारी को प्रांतीय अध्यक्ष, मनोज सेनवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय डबराल को प्रांतीय महामंत्री और उमेश खत्री को प्रांतीय मिडिया प्रभारी के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *