Itbppop

रवीवार को मसूरी ITBP अकेडमी में हुई पासिंग आउट परेड में 53 प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों अंतिम पग के साथ देश की सेवा में समर्पित हो गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन सभी कैडेट्स की सलामी ली।

53 Officers Joined the Mainstream after ITBP passing out parade
IMG 20210808 WA0052

ITBP passing out parade में शामिल हुए सभी 53 युवा सैन्य अधिकारी कठिन ट्रेनिंग के बाद ITBP भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की मुख्यधारा में शामिल हुए। इन 53 युवा सैन्य अधिकारियों में से 42 सहायक सेनानी GD पूरे एक वर्ष की कठिन ट्रेनिंग के बाद और 06 महीने की कठिन ट्रेनिंग के बाद 11 सहायक सेनानी इंजीनियर ITBP को मुख्य धारा शामिल हुए। इन सभी 53 अधिकारियों में से 02 महिला अधिकारी भी है जो कि सहायक सेनानी / GD के रूप में ITBP की मुख्यधारा में शामिल हुई है। इन अधिकारियों को कठोर और लम्बे प्रशिक्षण में युद्ध कौशल, शस्त्र चलाना, शारीरिक प्रशिक्षण, आसूचना, मानचित्र अध्ययन, सैन्य प्रशासन, कानून और मानव अधिकार जैसे सैन्य और पुलिस संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।

IMG 20210808 WA0055

किस राज्य से कितने प्रशिक्षणार्थी

उत्तर प्रदेश से – 11
राजस्थान से – 07
महाराष्ट्र से – 07
उत्तराखण्ड से -06
हरियाणा से – 06

कर्नाटक से – 03
बिहार से – 03
लद्दाख से – 02
मणिपुर से – 02
चण्डीगढ़ से 02

पंजाब से – 01
तमिलनाडु – 01
केरल से – 01
झारखंड से 01

रविवार को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद हुए भव्य दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण समारोह passing out parade में इन युवा अधिकारियों ने संविधान के साथ साथ पुलिस बल के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली।

IMG 20210808 WA0051

कोविड -19 के मानकों का रखा गया विशेष खयाल

आपको बता दें कि इस बार की पासिंग आउट परेड की विशेषता यह रही कि परेड को कोविड-19 हेतु दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया गया एवं इसी कारण परेड समारोह में सीमित अतिथियों को ही आमंत्रित किया गया। मास्क एवं सामाजिक दूरी का भी भलि-भाँति पालन गया है। कोविड-19 के चलते प्रशिक्षणार्थियों के अभिभावकों को परेड समारोह में न बुलाकर इस passing out parade को दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया गया ताकि प्रशिक्षार्थियों के अभिभावक घर पर ही पासिंग आउट परेड को देख सकें।

IMG 20210808 WA0053

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हुए शामिल

पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। अपने संबोधन में सीएम पुष्कर धामी ने पास आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बल की मुख्य धारा में शामिल होने पर बधाई देते हुए इस बल में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार फीट तक की उंचाई पर स्थित अग्रिम चौकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है, जो कि देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण सस्थानों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। आंतरिक सुरक्षा हो, देश की सीमा सुरक्षा हो, वी०आई०पी० सुरक्षा प्रतिष्ठित संस्थान, आपदा प्रबंधन या फिर कोई अन्य विशेष कार्य देश को आवश्यकता पड़ने पर अग्रणी रहते हुए अपने कार्य का निवर्हन करता हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नव नियुक्त अधिकारियों का आहवान करते हुए कहा कि भारत तिब्बत पुलिस बल का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। बल को आप लोगो से बहुत अपेक्षाएं है, इसलिए बल की परम्पराओं को आगे बढातें हुए बल का नाम रोशन करना है। मुझे उम्मीद है कि प्रशिक्षण काल में प्राप्त प्रशिक्षण से आप हर चुनोतियों का सामना कर सकेगें । युवा अधिकारी के नाते बल की पुरानी परम्पराओं के निर्वहन के साथ-साथ बल में नये विचारों का भी समावेश करें, क्योकि इस बल में बहुत सारे अवसर आपका इंतजार कर रहे है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले निम्नलिखित प्रशिक्षणार्थियों को विशेष बधाई देते हुए उन्हे स्वार्ड ऑफ ऑनर व विजेता ट्राफियों से सम्मानित किया।

IMG 20210808 WA0056
IMG 20210808 WA0053 1

Also Check