मैत्री एडवेंचर क्लब के राइडर्स ने खालंगा वॉर मेमोरियल के आसपास बिखरे कचरे को कूड़ेदान के हवाले करके शनिवार से ही स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां आरंभ कर दी थी ।
Maitri Adventure club dehradun celebrate independence day by bicycle rally
मैत्री एडवेंचर क्लब Maitri Adventure club dehradun ने स्वतंत्रता दिवस को रन और राइड के जरिये पूरे जोश और जुनून के साथ मनाया । 45 राइडर और 35 रनर अलग-अलग दिशा से दौड़ कर और साइकिल की सवारी कर के वॉर मेमोरियल पर एकत्र हुए जहां पर झंडा का ध्वजारोहण हुआ। मैत्री एडवेंचर क्लब के कैप्टन गोपाल राणा ने खलंगा वॉर मेमोरियल के बारे में बताया और उससे जुड़ी हुई प्रसिद्ध लड़ाई जोकि अंग्रेजो और गोरखों के बीच में हुई थी, उस पर रोशनी डाली। इसके बाद छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न आयु वर्गो के प्रतिभागियों ने भाग लिया और साथ जीतने वाले प्रतिभागियों को श्रीमती सारिका पंछी द्वारा इनाम भी दिया गया और अंत में दिवस को श्रीमती एवं श्री सुनीत अग्रवाल जी द्वारा लाए गए वृक्षों का रोपण करके समाप्त किया गया ।
मैत्री की ओर से सुधीर बडोनी ,कर्नल संजीव , कैप्टन गोपाल ,कर्नल अनिल गुरूंग, आलोक छेत्री , मनोज मल्ला, सोनम ,आशुतोष भट्ट, हितेश कुनियाल,अंजलि ,तन्वी इत्यादि मौजूद रहे।