लंबे समय से सूचना निदेशक के पद पर जमे हुए pcs अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को सूचना निदेशक के पद से हटा दिया गया है। मेहरबान सिंह बिष्ट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नजदीकी माने जाते हैं हालांकि अभी मलाईदार विभाग खनन उनके ही पास है।
DG information charge removed from pcs meharban Bisht
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी जाने पर सियासी गलियारों में अक्सर यह चर्चाएं हुई कि सीएम की कुर्सी पर मेहरबान की मेहरबानी हुई। यह इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले मेहरबान सिंह बिष्ट से मीडिया सहित कई लोग उनके रवैये को लेकर नाराज रहते थे। बतौर सूचना महानिदेशक रहते मेहरबान बिष्ट पर यह भी आरोप लगे कि सूचना विभाग में किसी की एंट्री सीधे थी तो किसी की लाख कोशिशों के बाद भी सूचना निदेशक मेहरबान बिष्ट सुनने को राजी नही थे। उनके बारे में कहा जाता था कि वह ऐसे अधिकारी थे जिनका कभी फोन नही उठता था।
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के बाद जब नए मुख्यमंत्री तीरथ रावत आए तो यह तय माना जा रहा था कि सूचना निदेशक पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट पर भी गाज गिरना तय है और मंगलवार को यह साबित भी हो गया जब डीजी सूचना का चार्ज मेहरबान बिष्ट से लेकर युवा, जोशीले और हमेशा खुशमिजाज रहने वाले IAS रणबीर सिंह चौहान को दी गयी है।
IAS रणबीर सिंह चौहान की कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें परिवहन, मसूरी विकास प्राधिकरण सहित कई बड़ी जिम्मेदारियां पहले से ही दी गयी है तो वहीं अब सूचना महानिदेशक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर सौंपी गई है।