मुख्यमंत्री बनने के तीरथ सिंह रावत लागातार अपने करीबियों से मुलाकात कर रहें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले कुम्भ को लेकर बैठक की। तो वहीं आज उन्हीने अपने राजनीतिक गुरु बीसी खण्डूरी से मुलाकात की। इसके बाद वह हरिद्वार में आज के शाही स्नान में सभी अखाड़ों का स्वागत करने गए है।
Cm Tirath Singh Rawat meet Ex Cm BC Khanduri
बीसी खण्डूरी के दत्तक पुत्र मानते हैं खुद को सीएम तीरथ
मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले तीरथ सिंह रावत अपने राजनीतिक गुरु बीसी खंडूरी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। तीरथ सिंह रावत खुद को पुर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खण्डूरी का दत्तक पुत्र मानते हैं और आज पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी से उनके आवास बंसत विहार में की मुलाकात करते हुए भी तीरथ सिंह रावत ने इस बात को दोहराया है। मुलाकात के दौरान बीसी खण्डूरी अपने चित्त परिचित अंदाज में हमेशा की तरह कड़क नजर आये तो वहीं सीएम तीरथ का कहना था कि जो अपना होता वहीं सख्ती दिखता है और अपने ही हमे हमेशा सही राह दिखाते हैं।
CM tirath meet Bc khanduri देखे वीडियो 👇
शिवरात्रि, शाही स्नान पर हरीद्वार हर की पैड़ी पर अखाड़ों का स्वागत करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बताया कि वह हरिद्वार में आज के पहले शाही स्नान जो कि शिवरात्रि के अवसर पर है उसके लिए हरिद्वार जा रहे हैं और हरिद्वार हर की पैड़ी पर आने वाले सभी अखाड़ों का वह स्वागत करेंगे। उनका कहना है कि कुंभ उत्तराखंड की आस्था से जुड़ा हुआ एक बड़ा विषय है तो वहीं इस दौरान उनके द्वारा पुष्प वर्षा का भी आदेश दिया गया है। साथ ही तीरथ सिंह रावत का कहना है कि महाकुंभ 2021 में किसी को भी आने में किसी तरह की दिक्कत ना हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी।