images 2021 03 11T145129.801

मुख्यमंत्री बदलते ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव हुआ है। अब आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली मुख्यमंत्री के सचिव होंगे।

IAS Shailesh Bagauli will cm Secretary

मुख्यमंत्री तीरथ रावत के शपथ लेने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी तब्दीलियां देखने को मिल गई है। उत्तराखंड शासन द्वारा मुख्यमंत्री के सचिव की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली को दी गई है। आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली अभी सचिव परिवहन और शहरी विकास का भी चार्ज देख रहे हैं और आज से वह मुख्यमंत्री के सचिव भी होंगे।

image editor output image 1441994911 16154553027582508634286480001346

यह माना जाता है कि सरकार में मुखिया बदलते ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव किया जाता है और मुखिया अपने हिसाब से और अपने फॉर्मेट पर काम करता है इसी के चलते इस बात की भी संभावना है कि उत्तराखंड सरकार की ब्यूरोक्रेसी में आने वाले कुछ दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Also Check