IMG 20210310 WA0024

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में तीरथ सिंह रावत ने राजभवन में शपथ ले ली है। तीरथ सिंह रावत ने 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली तो वहीं अभी मंत्रिमंडल में से किसी के द्वारा शपथ नही ली गयी है।

Uttarakhand cm Teerath Singh Rawat oath ceremony
img 20210310 wa00241150353520320453105

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में गढ़वाल लोकसभा से सांसद तीरथ सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान ने चुना है। बुधवार 9 मार्च की शाम 4:00 बजे उन्हें देहरादून राजभवन परिसर में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने 11 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। फिलहाल मुख्यमंत्री पद के अलावा राजभवन में मंत्रिमंडल के किसी और सदस्य ने शपथ नहीं ली बताया जा रहा है कि पार्टी में कई नेता नाराज चल रहे हैं तो वही सभी संतुलन को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल के चेहरों पर आखिरी मुहर लगाई जाएगी ।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शपथ ग्रहण, वीडियो 👇

img 20210310 wa00236662429393619085647

सतपाल महाराज जी नाराजगी

बीजेपी आलाकमान द्वारा अचानक से अप्रत्याशित मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में तीरथ सिंह रावत को चुना कई नेताओं के सपने को चकनाचूर कर गया है। जिस तरह से पिछले 5 दिनों से नए मुख्यमंत्री के रूप में पांच दिग्गज चेहरों पर पुरजोर चर्चाएं थी लेकिन जब फैसले का वक्त आया तो उन पांचों में से कोई भी मुख्यमंत्री नहीं चुना गया बल्कि मुख्यमंत्री पद के लिए वह नाम सामने आया जो कि अब तक किसी ने सोचा ही नहीं था। ऐसे में वह लोग जो सपने बुन चुके थे यहां तक कि कल धन सिंह रावत के नाम पर जब चर्चा थी तो उनके कार्यालय द्वारा उनका उनकी बायोग्राफी तक मीडिया को भेज दी गई तो वही आज शपथ ग्रहण के दौरान आखरी समय तक नेता कई बड़े नेता यह आस लगाकर बैठे थे कि उनकी झोली में भी कुछ आएगा लेकिन जैसे ही केवल 2 मिनट के भीतर मुख्यमंत्री पद की शपथ हुई और उसके बाद कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया उसके बाद कई नेताओं के सपने धरे के धरे रह गए इन्हीं में से एक सतपाल महाराज भी हैं जिनका मुख्यमंत्री पद के लिए नाम चल रहा था शपथ ग्रहण के बाद जब मीडिया के लोगों ने सतपाल महाराज से बात करनी चाही तो वह काफी गुस्से में नजर आए

img 20210310 wa00227747537274512551457

Also Check