देहरादून सहित आसपास के 5 जगहों पर आज सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का ड्राई रन चलाया जाएगा।
उत्तराखंड में आज से कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में है। तो इसी कड़ी में आज यानी 2 जनवरी से कोविड-19 के टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। कोविड-19 टीकाकरण के ड्राई रन की शुरुआत में आज सबसे पहले पांच स्वाथ्य केंद्रों पर 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभ्यास किया जाएगा। जिसमें टीकारकण के सभी मानकों, सुरक्षा और चुनोतियों का आंकलन किया जाएगा। देहरादून और आसपास के पांच अलग-अलग जगहों पर सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कोविड-19 वैक्सिंग के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
इन जगहों पर होगा कोविड-19 टीके का पूर्वाभ्यास–
- गांधी शताब्दी चिकित्सालय, देहरादून
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भानियावाला (डोईवाला)
- राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, भोगपुर (रायपुर)
- राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, रानीपोखरी (रायपुर)
- शहरी स्वास्थ्य केंद्र, खुड़बुड़ा (महंत इंद्रेश चिकित्सालय)
आपको बता दें कि कोविड-19 टीकाकरण को लेकर चलाया जा रहा यह ड्राई रन एक तरह से टीकाकरण को लेकर की जाने वाली तैयारी का एक हिस्सा है। इसमें टीकाकरण की पूरी प्रैक्टिस की जाती है साथ ही उन तमाम तकनीकी परेशानीयों को भी देखा जाता है जोकि असली टीकाकरण के समय सामने आ सकती है।उत्तराखंड में टीकाकरण एक के लिए शासन प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है। पहले चरण में टीकाकरण के लिए 94 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची केंद्र को भेजी गई है। इसके अलावा टीकाकरण को लेकर अन्य तैयारियां भी की जा चुकी है जिसमें सुरक्षा भंडारण और डेटाबेस तैयार करना एक बड़ी चुनौती है तो वही इसके अलावा बड़े स्तर पर इसे कैसे पूरे राज्य में पहुंचाना है इसकी भी तैयारी की जा चुकी है।