20210101 175816 1

उत्तराखंड शासन से ग्रह विभाग ने उत्तराखंड के 5 आईपीएस अधिकारियों के पदों और ग्रड पे में पदोन्नति की है, जो कि इस प्रकार से है।

image editor output image 2147045042 1609508831411728843258478643291
  • 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी विम्मी सचदेवा जो कि अभी जनगणना संचालन एवं नागरिक पंजीकरण की निदेशक हैं उन्हें प्रमोट करके पुलिस महानिरीक्षक के सम्यक कर दिया गया है।
  • 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिरीक्षक एडीजी के पद पर पदोन्नति दी गई है।
  • 2008 बैच के 3 आईपीएस अधिकारी निवेदिता कुकरेती, रेणुका देवी और बरिंद्रजीत सिंह के सिलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति कर पे स्केल को बढ़ाया गया है।
img 20210101 wa00251938978280068239945

Also Check