Cmtrivendrdischargefromdelhiaims1

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दिल्ली एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। सीएम त्रिवेंद्र रावत आगामी कुछ दिनों तक अभी दिल्ली में ही अपने परिवार के साथ रहेंगे। आपको बता दें कि बीते 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोविड-19 पॉजिटिव आए थे जिसके बाद वह कुछ दिनों तक अपने घर पर ही होम आइसोलेशन में रहे थे। लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उन्हें लंग्स में हल्का संक्रमण की शिकायत पाई गई थी।

cmtrivendrdischargefromdelhiaims938295051860979029.

मुख्यमंत्री को डॉक्टरों ने जरूरी जांच के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल जाने की सलाह दी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री दिल्ली एम्स अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में रहे और तमाम अन्य जांच भी दिल्ली एम्स अस्पताल में की गई।। इसके बाद मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा गया और 3 से 4 दिनों के भीतर ही उन्हें दिल्ली एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

20210102 1328165662376324766743042
(फोटो-दिल्ली एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत)

Also Check