उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उन्हीने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें अभी कोई भी सिम्टम्स नहीं है और उनकी तबीयत है ठीक है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन पर रहेंगे साथ ही उन्होंने बीते कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से होम आइसोलेट रहकर अपनी कोविड-19 जांच कराने की अपील की है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बीते कुछ दिनों में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। हालांकि इस दौरान उनके द्वारा लगातार मास्क पहना गया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी लगातार देखे गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी वह कोरोनावायरस की चपेट में आए हैं। उनके ट्वीट करने के बाद सभी लोगों द्वारा उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है उनके ट्विटर हैंडल पर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।