महेश भट्ट बैनर तले बनी बॉलीवुड फिल्म “Sadak 2” का ट्रेलर #Sadak2Trailer बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज हुआ लेकिन 1 दिन में इसे 7.8 मिलियन लोगों ने पसन्द नही बल्कि नापसन्द (Dislike) कर दिया है।
संजय दत्त और आलिया भट्ट स्टार कास्ट के साथ महेश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भट्ट परिवार के लिए एक बड़ी फिल्म माना जा रहा था, लेकिन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद यह फिल्म नेपोटिज्म #Nepotism की बहस के भेंट चढ़ती नजर आ रही है।
“Sadak 2” मूवी के इस 3 मिनट 3 सेकंड के ट्रेलर वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा और “सड़क 2” मूवी का ट्रेलर आज भले ही नंबर वन की ट्रेंडिंग पर है लेकिन इस पर लाइक (Like) से कई गुना ज्यादा 7.8 मिलियन लोगों ने इसे डिसलाइक (#Dislike) किया है।
ट्विटर के साथ-साथ तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #BoycottSadak2 , #Sadak2dislike जैसे तमाम हेजटेग चलाए जा रहे हैं। तो वही जंहा “सड़क 2” के पोस्टर रिलीज के बाद से ही आलिया भट्ट को ट्रोल किया जा रहा था और तो अब #Sadak2Trailer ट्रेलर रिलीज होने के बाद आलम यह है कि यूट्यूब पर “सड़क 2” के ट्रेलर को 424 हजार लाइक मिले तो वहीं इससे कई गुना ज्यादा 7.8 मिलियन डिसलाइक मिल चुके हैं। जिसके बाद फिल्म निर्माताओं को के लिए यह एक अशुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
“Sadak 2” के ट्रेलर से पहले पोस्टर रिलीज किया गया था जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को ट्रोल किया जाने लगा था लेकिन अब ट्रेलर रिलीज के बाद तमाम तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें भट्ट परिवार और नेपोटिज्म को लेकर लोगों द्वारा प्रतिक्रियाएं दी जा रही है।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या #ripsushantsinghrajput के बाद लगातार बॉलीवुड में बड़े घरानों का एकाधिकार और नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हो चुकी है। तो वहीं अब इसका प्रतिबिंब भी लोगों की “सड़क 2” मूवी के ट्रेलर के रिलीज पर प्रतिक्रिया के रूप में देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी कई बड़ी बजट की फिल्में भी इस माहौल और लोगों की इसी तरह की प्रतिक्रियाओं को देखकर रोकी जा चुकी है।