Harish rawat asking for summer capital .jpg

Loading

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को गैरसैंण में जाकर त्रिवेंद्र रावत की ग्रीष्मकालीन सरकार को जोर जोर से आवाज लगाकर पुकारा।

Harish rawat asking for summer capital1

उत्तराखंड से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को गैरसैण पहुंचे जहां उन्होंने मौजूदा त्रिवेंद्र सरकार की ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा की जमीनी हकीकत देखने और दिखाने की कोशिश की इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के कई दूसरे नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने एक हफ्ते पहले ही ऐलान किया था कि वह उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी मैं के नाम पर की गई कोरी घोषणा की जमीनी हकीकत को सबके सामने लेकर आएंगे। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि 15 सितंबर तक ग्रीष्म काल माना जाता है और उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी का कामकाज भी इस दौरान देखा जाना चाहिए।

Harish rawat tweet on summer capital

रविवार को गैरसैंण में अपने कांग्रेसी नेताओं के साथ हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार से जवाब मांगा कि आखिर ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर प्रदेश के लोगों से छलावा क्यों किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को गैरसैंण के भराड़ीसैंण में मौजूद विधानसभा भवन के सामने जोर-जोर से पुकारा और ग्रीष्मकालीन सरकार को गैरसैंण में ढूंढने की कोशिश की।

Harish rawat asking for summer capital

हरीश रावत के अनुसार ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा होने के बावजूद भी सरकार अपना सारा कामकाज पूर्व की तरह देहरादून से ही चला रही है। और गैरसैंण के नाम पर केवल एक कोरी घोषणा के अलावा कुछ भी और काम नहीं किया गया है। जिसको लेकर उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील की कि सरकार से इस घोषणा को लेकर सवाल किया जाए।

Also Check