BJP MLA accused of harassment.jpg

Loading

BJP MLA “Mahesh Negi” accused of Harassment:

द्वाराहाट विधायक महेश नेगी के खिलाफ एक शादीशुदा महिला ने यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के गंभीर आरोप लगाए हैं तो वही विधायक महेश नेगी की पत्नी ने देहरादून नेहरू कॉलोनी थाने में उनके पति पर आरोप लगाने वाली महिला के खिलाफ 5 करोड रुपए की ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज करवाया है।

BJP MLA "Mahesh Negi" accused of Harassment
BJP MLA "Mahesh Negi" accused of Harassment  2

शुक्रवार शाम से सोशल मीडिया पर द्वाराहाट की एक महिला जो कि अपना नाम प्रीति बिष्ट बता रही है उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह द्वाराहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहती है कि पिछले 2 सालों से भाजपा विधायक महेश नेगी उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। महिला ने दावा किया है कि उसकी 2 साल की बेटी भी है जिसके पिता महेश नेगी है और उसने अपनी बेटी के डीएनए टेस्ट की मांग की है।

BJP MLA "Mahesh Negi" accused of Harassment 3

वहीं दूसरी तरफ विधायक महेश नेगी की तरफ से उनकी पत्नी ने देहरादून नेहरू कॉलोनी थाने में उक्त महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग और रंगदारी का मुकदमा दर्ज करवाया है। विधायक महेश नेगी की पत्नी द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि इस महिला द्वारा विधायक पर पिछले लंबे समय से पैसे के लिए दबाव बनाया बनाया जा रहा है और यह महिला 5 करोड़ की मांग विधायक परिवार से कर रही है जिस पर नेहरू कॉलोनी थाना ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।

BJP MLA "Mahesh Negi"