IASinpanelatcentralgov

उत्तराखंड शासन से 3 आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार में सूचीबद्ध किया गया है।

iassowjanya 12846593846702701610.
(IAS Sowjanya)

वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी सौजन्या, उनके पति दिलीप जावलकर के अलावा एक और आईएएस अधिकारी सचिन कुर्वे को केंद्र सरकार में जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए इन-पैनल किया गया है।

iasdilipjawalkar5068580891566657000.
(IAS Dilip Jawalkar)

आपको बता दें कि यह तीनों अधिकारी साल 2003 बैच के अधिकारी हैं। जिसमें IAS अधिकारी सौजन्या के पास उत्तराखंड में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके अलावा उनके पति IAs अधिकारी दिलीप जावलकर अपनी ईमानदार और स्वच्छ सभी के लिए जाने जाते हैं। इस समय दिलीप जावलकर उत्तराखंड में पर्यटन जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। तो वहीं इसके अलावा सचिन कुर्वे जो कि हाल ही में महाराष्ट्र मैं अपनी प्रतिनियुक्ति काट कर आए हैं उन्हें भी केंद्र में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर इन पैनल किया गया है।

iassachinkurve2767757725889466910.
(IAS Sachin Kurve)

केंद्र में इन-पैनल होना केंद्र में ट्रांसफर होना नही है।

केंद्र सरकार में सूचीबद्ध होना एक सामान्य प्रक्रिया है जो कि केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर अपडेट की जाती है। केंद्र में इन-पैनल होना या फिर सूचीबद्ध होने का मतलब है कि अब यह अधिकारी जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार में भेजे जा सकते हैं। हर साल केंद्र सरकार द्वारा अधिकारियों की सूची का नवीनीकरण किया जाता है जिसमें हर साल नए अधिकारियों को सूचीबद्ध किया जाता है। बात अगर केंद्र में ट्रांसफर की करें तो उसके लिए एक पूरी अलग प्रक्रिया होती है। उसके लिए केंद्र द्वारा अलग से आदेश जारी किए जाते हैं और उसके बाद राज्य सरकार से भी इसकी अनुमति लेनी होती है। उत्तराखंड के कई अधिकारी केंद्र सरकार में सूचीबद्ध हैं जिनमें स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के अलावा आईएएस अधिकारी राधिका झा उनके पति नितेश झा के अलावा और भी कई अन्य अधिकारी केंद्र सरकार में सूचीबद्ध है।