Rudrapur Transit camp थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगो ने एक युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर उसे घायल कर दिया। यह पूरी घटना पास में लगे CCTV Camera में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |
Young man beaten by bullies over minor dispute in Rudrapur
Rudrapur Transit camp थाना क्षेत्र पुलिस ने शिकायत पर किया मुकदमा दर्ज | Young man beaten by bullies over minor dispute in Rudrapur
पीड़ित की शिकायत पर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला Rudrapur Transit camp थाना क्षेत्र का है जहां आधा दर्जन युवकों ने एक युवक को लाठी डंडे से पीट कर उसे घायल कर दिया है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला? | Young man beaten by bullies over minor dispute in Rudrapur
दरअसल,22 सितंबर की रात को पीड़ित गोपी गुप्ता और स्थानीय निवासी विक्की सरकार के बीच कहासुनी हो गई थी। तो आसपास के लोगों ने दोनों को शांत करवा दिया था। वही युवक जब घर के पास सड़क में अपने दोस्त से बातचीत कर रहा था तभी हाथों में लाठी डंडा लेकर विकी सरकार देव और अन्य लोगों ने उसे पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसपी सिटी मनोज कटियाल ने बताया कि मामला ट्रांजिट कैंप का है, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।