उत्तराखंड के रुद्रपुर में 2 अगस्त की रात को हुए डबल मर्डर (Double Murder In Rudrapur) ने सनसनी मचा दी है। पति-पत्नी की धारदार हथियार से रात को सोते समय हत्या की और बुजुर्ग भी बदमाश के हमले में घायल हो गई है |
Double Murder In Rudrapur
रुद्रपुर में तलवार दंपति की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। बदमाश ने रात को सोते समय दंपत्ति पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और घटना का विरोध कर रही महिला की मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
डबल मर्डर से सकते में रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप के निवासी| Double Murder In Rudrapur
कल रात सोते समय हुए दंपत्ति की निर्मम हत्या से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि यह डबल मर्डर उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 7 आजाद नगर में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही इलाके के लोग सकते में है।
बच्चों की बची जान | Double Murder In Rudrapur
मृतक संजय यादव निवासी आजमगढ़ अपनी पत्नी मृतका सोनाली और दो बच्चों के साथ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में अपनी ससुराल में रह रहे थे। रात संजय जब अपने परिवार के साथ कमरे में सो रहे थे तभी रात में अज्ञात युवक घर में घुसा और धारदार हथियार से संजय और सोनाली की गला रेत कर हत्या कर दी।
नानी को भी क्या घायल | Double Murder In Rudrapur
हमले के दौरान आवाज सुनकर संजय की नाबालिक बेटी जग गई और दूसरे कमरे में सो रही नानी के पास भाग कर गई। बच्चे की आवाज सुनकर नानी बाहर आई तो बदमाश ने नानी पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान भाई-बहन शोर मचाते हुए घर से बाहर निकलकर शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगो को इकट्ठा होते देख अपराधी वहा से भाग निकला जिस कारण उनकी जान बच पाई।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस | Double Murder In Rudrapur
डबल मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने दंपत्ति के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साथ ही घायल नानी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद उसमें एक संदिग्ध व्यक्ति भी दिखाई दिया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जांच में जुटी पुलिस | Double Murder In Rudrapur
रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि बुधवार देर रात थाना पुलिस को डबल मर्डर की सूचना मिली थी जांच में पुलिस टीम को अहम सुराग मिले हैं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि यह डबल मर्डर किसने और क्यों किया है अभी इसका कोई सुराग नहीं मिला है।